Google Trick: अब कोई नहीं जान पाएगा 15 मिनट पहले क्या किया था आपने गूगल पर सर्च, ऐसे करें फोन से सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट

By आजाद खान | Published: March 24, 2022 02:44 PM2022-03-24T14:44:27+5:302022-03-24T14:52:39+5:30

Google Trick: अब कोई नहीं जान पाएगा 15 मिनट पहले क्या किया था आपने गूगल पर सर्च, ऐसे करें फोन से सर्च हिस्ट्र को हमेशा के लिए डिलीट

google launch Delete Last 15 Minutes for search history for android users know how to set this setting tricks in hindi | Google Trick: अब कोई नहीं जान पाएगा 15 मिनट पहले क्या किया था आपने गूगल पर सर्च, ऐसे करें फोन से सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट

Google Trick: अब कोई नहीं जान पाएगा 15 मिनट पहले क्या किया था आपने गूगल पर सर्च, ऐसे करें फोन से सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट

Highlightsटेक कंपनी गूगल ने एक कमाल का फिचर लांच किया है। इसके तहत आप अपने 15 मिनट पहले गूगल सर्च को डिलीट कर सकते हैं।कंपनी पहले से ही इस सुविधा को iOS यूजर्स को प्रदान कर रही है।

Google Search Histroy Delete Trick:गूगल (Google) अपने अपडेट्स और नए-नए फिचर्स के लिए जाना जाता है। ऐसे में कंपनी ने हाल में एक कमाल का फिचर लांच किया है जिसकी मदद से आप 15 मिनट पहले गूगल पर क्या सर्च किए थे, उसे हमेशा के लिए मिटा या डिलीट कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके बारे में 2021 I/O के कॉन्फ्रेंस के दौरान ही ऐलान किया था। iOS यूजर्स के लिए कंपनी ने यह फीचर पिछले साल ही लांच कर दिया था, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह सुविधा अब से देने का एलान हुआ है। 

ऐसे करें 15 मिनट पहसे की सर्च हिस्ट्री डिलीट

 15 मिनट पहले आप ने क्या गूगल पर सर्च किया था, अब इसको हमेशा के लिए डिलीट करना काफी आसान हो गया है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और चुटकियों में लोगों के साथ अपने सर्च हिस्ट्र के शेयर होने से बचें। 

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल ऐप को खोलना होगा। 
स्टेप 2. फिर ऐप के ऊपरी हिस्से में दाईं तरह बने प्रोफाइल पिक्चर आईकन पर क्लिक करें। 
स्टेप 3. इसके बाद यहां आपको ‘Delete Last 15 Minutes’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 
स्टेप 4. उस पर क्लिक करने के बाद आपके 15 मिनट वाले गूगल सर्च हिस्ट्री आसानी से डिलीट हो जाएगा। 

Note: अगर आपके फोन में यह ‘Delete Last 15 Minutes’ का आप्शन नहीं दिखाई देता है तो आपको अपने गूगल एप को अपडेट करना होगा। जब आप अपने एप को अपडेट कर लेंगे तो आपको भी यह आप्शन दिखने लगेगा। गूगल एप को अपडेट करने के बाद भी अगर यह आप्शन नहीं आता है तो आपको और इंतजार करना होगा क्योंकि यह सुविधा कंपनी धीरे-धीरे सबको दे रही है। इसलिए हो सकता है अभी आपको यह सुविधा न मिली हो। 
 

Web Title: google launch Delete Last 15 Minutes for search history for android users know how to set this setting tricks in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे