Google I/O 2019 इवेंट शेड्यूल रिलीज, Android Q से उठ सकता है पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 30, 2019 05:57 PM2019-03-30T17:57:02+5:302019-03-30T17:57:02+5:30

Google I/O 2019 इवेंट Shoreline Amphitheatre के नज़दीक Mountain View हेडक्वार्टर, California में होने वाला है। टेक दिग्गज गूगल के इस इवेंट की शुरूआत 7 मई को कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई के कीनोट से होगी।

Google I/O 2019 schedule released; to provide updates on Android Q, Google Assistant | Google I/O 2019 इवेंट शेड्यूल रिलीज, Android Q से उठ सकता है पर्दा

Google I/O 2019 schedule released

HighlightsGoogle I/O 2019 इवेंट शेड्यूल रिलीज हो चुका हैगूगल I/O 2019 7 मई से लेकर 9 मई तक चलेगागूगल इवेंट में एक्सेसिबिलिटी से लेकर सेशन एंड्रॉयड / प्ले, गेमिंग और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे टॉपिक को कवर किया जाएगा

दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने आने वाले इवेंट Google I/O 2019 के शेड्यूल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इवेंट के प्रीव्यू शेड्यूल को रिलीज कर दिया है। इस प्रीव्यू शेड्यूल में क्या खास होने वाला है इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि गूगल I/O 2019 7 मई से लेकर 9 मई तक चलेगा।

गूगल का यह इवेंट Shoreline Amphitheatre के नज़दीक Mountain View हेडक्वार्टर, California में होने वाला है। टेक दिग्गज गूगल के इस इवेंट की शुरूआत 7 मई को कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई के कीनोट से होगी।

Google I/O 2019
Google I/O 2019

कार्यक्रम के मुताबिक, इस इवेंट में 20 से ज्यादा टॉपिक पर गूगल के सेशन होंगे। इसमें कंपनी की ोर से अपने Android के नए वर्जन की घोषणा की जा सकती है। वहीं, गूगल इवेंट में एक्सेसिबिलिटी से लेकर सेशन एंड्रॉयड / प्ले, गेमिंग और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे टॉपिक को कवर किया जाएगा। साथ ही गूगल अपने दूसरे सर्विस जैसे गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और जीमेल में कई अपडेट की घोषणा की कर सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि इस साल Google की ओर से सुंदर पिचाई और उनकी टीम एंड्रॉयड क्यू प्रीव्य से पर्दा उठा सकती है। सुंदर पिचाई के मुख्य भाषण के अलावा, इस कार्यक्रम में वीपी फिल हैरिसन द्वारा आयोजित एक घंटे के डेवलपर कीनोट के साथ-साथ "व्हाट्स न्यू इन गेमिंग इन गूगल" सत्र भी दिखाई देगा। सीनियर वीपी होने के नाते, हैरिसन से यूजर्स को Google के नए गेमिंग प्लेटफॉर्म, स्टैडिया पर अधिक जानकारी देने की उम्मीद है।

Google
Google

अगर हम आधिकारिक Google I/O 2019 शेड्यूल प्रीव्यू पर गौर करें 7 मई को यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार लगभग रात 10.30 बजे होगा। इस दिन इवेंट में पूरे दिन सेपरेट डेवेलपर कीनोट की चर्चा होने वाली है। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि इसके बाद पूरे दिन यह सेशन चलता रहें। सेशन गूगल के अलग-अलग सर्विस और प्रोग्राम्स पर आधारित होने वाला है।

इनके अलावा, गूगल के इवेंट में कुछ और खास चर्चाएं भी होने की उम्मीद है। इनमें गूगल stadia, मटेरियल डिजाईन, वॉयस इंटरेक्शन एक्सपीरियं, सेल्फ ड्राइविंग कार्स, डिजिटल पेमेंट्स, मशीन लर्निंग, क्रोम, गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, एंड्राइड टीवी, गूगल प्ले के माध्यम से मार्केटिंग आदि भी शामिल हैं।

Web Title: Google I/O 2019 schedule released; to provide updates on Android Q, Google Assistant

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे