Google Pixel 3a और Pixel 3a XL भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, जानें डेट से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 7, 2019 01:40 PM2019-05-07T13:40:17+5:302019-05-07T13:40:17+5:30

गूगल हमेशा से बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर फोन्स लॉन्च करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले ये दोनों फोन पिछले फोन यानी पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl से कम कीमत में पेश किए जा सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में अगले दिन यानी कि 8 मई को लॉन्च किया जाएगा।

Google I/O 2019 event Update: Google reveale Google Pixel 3a, Pixel 3a XL two new smartphone, Price, Launch Date, Specifications | Google Pixel 3a और Pixel 3a XL भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, जानें डेट से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, जानें डेट से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल

अमेरिकी टेक कंपनी गूगल की I/O डेवलर्स कॉन्फ्रेंस का आज यानी 7 मई को कैलिफोर्निया में आगाज होने वाला है। 3 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में कंपनी अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वैसे तो यह कॉन्फ्रेंस हमेशा से ही अलग रहा है।

कंपनी इवेंट के दौरान सॉफ्टफेयर, एंड्रॉयड वर्जन और दूसरे फीचर्स पर फोकस करती है। लेकिन यह पहली बार होगा जब Google हार्डवेयर प्रोडक्ट को लेकर घोषणा करने वाली है, जिसके तहत नए पिक्सल फोन भी शामिल है। कंपनी पूरी तरह से Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

गूगल हमेशा से बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर फोन्स लॉन्च करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले ये दोनों फोन पिछले फोन यानी पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl से कम कीमत में पेश किए जा सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में अगले दिन यानी कि 8 मई को लॉन्च किया जाएगा।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL
Google Pixel 3a, Pixel 3a XL

फोन से जुड़ी अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल के फीचर्स एक ही जैसे हो सकते हैं। हालांकि डिस्प्ले और बैटरी के मामले में ये दोनों फोन अलग हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात आने वाले Pixel 3a फोन में एक ही तरह का कैमरा फीचर मौजूद होगा।

इसी के साथ ही Google I/O 2019 में कंपनीAndroid Q के बारे में बात करेगा जो एंड्ऱॉयड का अगला वर्जन होगा। गूगल पिक्सल 3ए फोन को एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगा ना कि एंड्रॉयड क्यू के साथ। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल के आखिर तक गूगल एक सस्ता फोन पेश कर सकता है जो एंड्रॉयड क्यू के साथ आएगा।

लीक हुई Pixel 3a XL की कीमत

भारतीय बाजार में Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL को एक साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिक्सल 3ए एक्सएल की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होगी। इस कीमत पर फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इन फोन्स को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL
Google Pixel 3a, Pixel 3a XL

Google Pixel के नए स्मार्टफोन में क्या होगा खास

लीक्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 3a में 5.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजॉलूशन 2,220 x 1,080 पिक्सल्स होगा। वहीं, पिक्सल 3a XL मॉडल की स्क्रीन साइज 6 इंच हो सकती है। फोन्स में फ्रंट पर ही सिंगल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इनमें 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिल सकता है। Pixel 3a में Snapdragon 670 और Pixel 3a XL में Snapdragon 710 चिपसेट दिया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलेंगे। बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Web Title: Google I/O 2019 event Update: Google reveale Google Pixel 3a, Pixel 3a XL two new smartphone, Price, Launch Date, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे