सावधान! गूगल प्ले स्टोर के इन 7 पॉपुलर ऐप्स में मिला खतरनाक वायरस, फोन से तुरंत कर दें डिलीट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 12, 2019 01:31 PM2019-11-12T13:31:28+5:302019-11-12T13:31:28+5:30

वानडेरा नाम की सिक्योरिटी कंपनी के रिसर्चर ने प्ले स्टोर पर 7 ऐसे ऐप्स को खोजा है, जो यूजर्स के फोन को कंट्रोल करते थे। ये 7 ऐप्स  3 अलग डेवलपर ने बनाई है लेकिन ये एक ही तरीके से काम करते हैं।

Google Confirms seven Malicious Android Apps Removed From Play Store, like Alarm app, Flashlight;  Uninstall Now from smartphone, latest technology news in hindi | सावधान! गूगल प्ले स्टोर के इन 7 पॉपुलर ऐप्स में मिला खतरनाक वायरस, फोन से तुरंत कर दें डिलीट

गूगल प्ले स्टोर पर मिले खतरनाक वायरस ऐप्स

Highlightsजिन 7 ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है उसमें से Magnifying Glass ऐप, Super Bright LED Flashlight हैये 7 ऐप्स  3 अलग डेवलपर ने बनाई है लेकिन ये एक ही तरीके से काम करते हैं

हाल ही के समय गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे फर्जी ऐप्स मिले हैं जिनमें वायरस पाया गया है। एक बार फिर प्ले स्टोर (google play store) पर फर्जी ऐप्स पाए जाने की खबरें सामने आ रही है। इनमें 7 ऐप्स हैं जिनमें खतरनाक वायरस पाया गया है।

वानडेरा नाम की सिक्योरिटी कंपनी के रिसर्चर ने प्ले स्टोर पर 7 ऐसे ऐप्स को खोजा है, जो यूजर्स के फोन को कंट्रोल करते थे। ये 7 ऐप्स  3 अलग डेवलपर ने बनाई है लेकिन ये एक ही तरीके से काम करते हैं।

इन ऐप्स में पाया गया मैलवेयर

जिन 7 ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है उसमें से Magnifying Glass ऐप, Super Bright LED Flashlight है। इसके अलावा तीन और ऐप्स Magnifier, Magnifying Glass with Flashlight, Super-bright Flashlight हैं। जबकि इसमें आपकी ओर से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप Alarm Clock, Calculator, Free Magnifying Glass भी शामिल है।

वहीं, एंड्रॉयड हेडलाइन पर आई रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। वहीं, जिन यूजर्स के मोबाइल में ये ऐप्स मौजूद है उन्हें तुरंत इन ऐप्स को डिलीट करने की सलाह दी गई है। 

इस तरह काम करते थे ये ऐप्स

इन ऐप्स को एक बार इंस्टॉल करने पर वह फोन में मैलवेयर ऐप्स को इंस्टॉल कर देते थे, जो यूजर के परमिशन के बिना डाउनलोड हो जाते थे। इसके साथ ही ये यूजर को दिखाई भी नहीं देते हैं जो फोन के लिए बहुत खतरनाक साबित होते हैं। ये ऐप्स फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज करते और डेटा का इस्तेमाल करके संदिग्ध काम भी करते हैं।

Web Title: Google Confirms seven Malicious Android Apps Removed From Play Store, like Alarm app, Flashlight;  Uninstall Now from smartphone, latest technology news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे