Google नई पॉलिसी के जरिए आपके Gmail अकाउंट को कर सकता है बंद!, जानिए क्या है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: November 17, 2020 02:06 PM2020-11-17T14:06:19+5:302020-11-17T15:27:59+5:30

गूगल 1 जून 2021 से अपनी नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। पॉलिसी लागू होने बाद आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।

Google can close your Gmail account through its new policy! | Google नई पॉलिसी के जरिए आपके Gmail अकाउंट को कर सकता है बंद!, जानिए क्या है पूरा मामला

गूगल (फाइल फोटो)

Highlightsनई पॉलिसी के मुताबिक, यूजर्स के लिए 15 जीबी डाटा फ्री में गूगल ड्राइव और गूगल फोटो पर सेव कर सकते है।यदि यूजर्स 15 जीबी डाटा की सीमा पार करते है तो उन्हें कम से कम 100 जीबी स्टोरेज की सुविधा लेनी होगी।

नई दिल्ली: यदि आपका अकाउंट गूगल पर है, तो यह संभव है कि गूगल कंपनी अपनी नई पॉलिसी के माध्यम से आपके अकाउंट को बंद कर दे। ऐसे में अपने किसी भी गूगल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए इस बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है।

नई पॉलिसी के अनुसार अगर यूजर्स का जीमेल अकाउंट दो साल से निष्क्रय है तो इन सभी अकाउंट से आपका कंटेंट हटा देगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट बंद न किया जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि हालांकि गूगल किसी भी यूजर का कंटेंट हटाने से पहले उसे इसकी जानकारी भी देगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने घोषणा की है कि वह अपने 2 साल से अधिक पूराने और निष्क्रिय अकाउंट को बंद कर सकता है। Google कंपनी ने 1 जून, 2021 से इस नई नीति को लागू करने का ऐलान किया है।

PHOTOS : Google वर व्हर्च्युअल व्हिजिटिंग कार्ड कसं तयार कराल? काय आहेत फायदे google how to creat virtual visiting people card know more mhkk– News18 Lokmat

यही वजह है कि Google कंपनी ने नई पॉलिसी को लागू करने से पहले कहा है कि ऐसे सभी यूजर्स, जिन्होंने 2 साल से अपने किसी भी जीमेल या अन्य गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, वह 2021 से पहले अपने जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटो फीचर का उपयोग कर लें। 

Gmail इनबॉक्समधील नको असलेले ईमेल होणार ऑटोमॅटीक डिलीट, जाणून घ्या कसं - Marathi News | know how to automatically delete emails from gmail inbox using email studio | Latest tech News at Lokmat.com

नई पॉलिसी के मुताबिक, यूजर्स के लिए 15 जीबी डाटा फ्री में गूगल ड्राइव और गूगल फोटो पर सेव कर सकते है। यदि यूजर्स 15 जीबी डाटा की सीमा पार करते है तो उन्हें कम से कम 100 जीबी स्टोरेज की सुविधा लेनी होगी।

नई पॉलिसी में यह भी बताया गया है कि इस फीचर के इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा। इसके लिए प्रति महीना 130 रुपये और 1300 रुपये सालाना चुकाना होगा। यदि यूजर्स 200 जीबी स्टोरेज का प्लान लेते है तो उन्हें 210 रुपये प्रति महीने चार्ज देना होगा। वहीं, 2TB और 10TB स्टोरेज के लिए यूजर्स को क्रमश: 650 रुपये और 3,250 रुपये महीने चार्ज देना होगा।

Web Title: Google can close your Gmail account through its new policy!

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे