वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) दे रहा 25 डॉलर मुआवजा, जानें किसे और कैसे मिलेगी यह रकम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2021 02:36 PM2021-12-07T14:36:29+5:302021-12-07T14:39:05+5:30

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom)अपने ऊपर लगे भेदभाव के आरोपों के निपटारे के लिए ग्राहकों के सामने एक स्कीम की पेशकश की।

good news for zoom app user company give chance to earn rs 1884 know how | वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) दे रहा 25 डॉलर मुआवजा, जानें किसे और कैसे मिलेगी यह रकम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) दे रहा 25 डॉलर मुआवजा, जानें किसे और कैसे मिलेगी यह रकम

Highlightsजूम पर आरोप लगा था कि उसने यूजर्स की निजी जानकारियों को थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया था।हालांकि कंपनी ने आरोपों को गलत बताया था, लेकिन कहा है कि क्लेम करने वालों के दावे निपटाए जाएंगे।केवल यूएस के ग्राहक ही इसका दावा करके भुगतान पा सकते हैं यानी स्कीम केवल वहीं के लिए है।

भारत: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) अपने ऊपर लगे भेदभाव के आरोपों के निपटारे के लिए ग्राहकों के सामने एक स्कीम की पेशकश की है। कंपनी अपने ग्राहकों को 25 डॉलर मुआवजा देने की बात कही है। दरअसल कंपनी का कहना है कि उसने कथित तौर पर अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता से समझौता किया है। उस पर कई लोगों ने यूजर्स की निजी जानकारियां थर्ड पार्टी के साथ शेयर करने का आरोप भी लगाया था। 

केवल यूएस के ग्राहक ही कर सकते हैं क्लेम

सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल में से एक जूम ने हालांकि यूजर्स की निजी जानकारियों को थर्ड पार्टी के साथ शेयर करने के आरोपों को गलत बताया है, लेकिन उसने यह कहा है कि ऐसे क्लेम को निपटाने और निजता (Privacy) की सुरक्षा नीतियों में और सुधार के लिए वह अपने ग्राहकों को 85 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि केवल यूएस के यूजर्स ही यह क्लेम कर सकते हैं।  

पेड सब्सक्राइबर को मिलेंगे 25 डॉलर

जूम ने साफ किया है कि वह उन यूजर्स को मुआवजा देगा, जिनकी निजी जानकारियों से छेड़छाड़ की गई है। कंपनी यूजर्स को क्लेम सेटलमेंट के तौर पर 25 डॉलर तक का भुगतान करेगी। यह भी साफ तौर पर बताया है कि सभी यूजर्स कंपनी से पैसा नहीं पा सकते हैं। यदि आप जूम मीटिंग ऐप के पेड सब्सक्राइबर हैं और मार्च 2016 और जुलाई 2021 के बीच ऐप के लिए पेमेंट किए हैं, तो आप 25 डॉलर के लिए दावा दायर कर सकते हैं या आपने जितना भुगतान किया है, उसका 15 प्रतिशत प्राप्त कर सकते हैं।

जिन लोगों ने डाउनलोड किया है वे 15 डॉलर पाएंगे

इसके अलावा वे यूजर्स जिन्होंने 30 मार्च, 2016 और 30 जुलाई, 2021 के बीच जूम मीटिंग ऐप को रजिस्टर्ड, उपयोग, ओपन या डाउनलोड किया है, वे भी पा सकते हैं। हालांकि, वे 25 डॉलर के लिए दावा दायर नहीं कर सकते हैं, वे केवल 15 डॉलर प्राप्त कर सकते हैं।

Web Title: good news for zoom app user company give chance to earn rs 1884 know how

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे