लाखों जीमेल यूजर्स ने ईमेल फिल्टर में ग्लिच को लेकर चेताया, गूगल ने कहा- समस्या को अब सुलझा लिया गया

By रामदीप मिश्रा | Published: July 5, 2020 12:03 PM2020-07-05T12:03:51+5:302020-07-05T12:14:20+5:30

Google ने फोर्ब्स की रिपोर्ट पर गौर करते हुए कहा कि स्पैम वास्तव में एक बड़ी समस्या थी, जिसके कारण ईमेल देरी से सेंड हुआ और रिसीव हुआ। अब इस समस्या को अब सुलझा लिया गया है।

Gmail users flooded with spam messages, google says issue fixed | लाखों जीमेल यूजर्स ने ईमेल फिल्टर में ग्लिच को लेकर चेताया, गूगल ने कहा- समस्या को अब सुलझा लिया गया

ईमेल फिल्टर में ग्लिच से परेशान हुए यूजर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएंड्रॉइड पुलिस ने ग्लिच के पकड़ा और स्पैम मेल्स के संबंध में यूजर्स को जानकारी दी। यह ग्लिच ईमेल फिल्टर की डिफॉल्ट सेटिंग में पाया गया, जोकि स्पैमर्स को मेल भेजने की अनुमति देता था।

गूगलजीमेल (Google Gmail) यूजर को ईमेल फिल्टर के संबंध में चेतावनी जारी की गई। लगातार यूजर अपने इनबॉक्स में स्पैम मेल की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद इस मामले को लेकर गूगल ने संज्ञान लिया और कहा है कि इस समस्या का समाधान कर लिया गया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एंड्रॉइड पुलिस ने ग्लिच के पकड़ा और स्पैम मेल्स के संबंध में यूजर्स को जानकारी दी। 

यह ग्लिच ईमेल फिल्टर की डिफॉल्ट सेटिंग में पाया गया, जोकि स्पैमर्स को मेल भेजने की अनुमति देता था। इस समस्या को Google ने हाल ही में स्वीकार किया था और कहा था कि इस ग्लिच के जरिए यूजर काफी प्रभावित हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर Gmail यूजर अभी भी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

कई यूजर्स ने अपने मेल बॉक्स में अवांछित मेल (Spam) आने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच भारत में बुधवार शाम को Google यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि जीमेल और अन्य इंटरनेट सेवाएं कथित तौर पर कुछ घंटों के लिए डाउन हो गई थीं। भारत और कुछ अन्य देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शिकायत की कि वे जीमेल और अन्य Google सेवाओं का उपयोग करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Google ने फोर्ब्स की रिपोर्ट पर गौर करते हुए कहा कि स्पैम वास्तव में एक बड़ी समस्या थी, जिसके कारण ईमेल देरी से सेंड हुआ और रिसीव हुआ। अब इस समस्या को अब सुलझा लिया गया है।

जानिए क्या है स्पैम (Spam)

स्पैम उस प्रकार के ईमेल को कहते है जो थोक में भेजा जाता है, बिना मांगे या बुलाये आ जा ता है। इसमें मुख्य रूप से विज्ञापन भरे होते हैं। हालांकि आप के इनबॉक्स में स्पैम को पहचानना आसान होता है, अचानक से किसी स्पैम लिंक पर क्लिक कर देने से वायरस के फैलने का और पहचान चोरी होने का खतरा रहता है। स्पैम को ब्लॉक कर किया जा सकता है, जिससे आने वाली अन्य स्पैम को रोका जा सके।

Web Title: Gmail users flooded with spam messages, google says issue fixed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे