Flipkart Apple Week: आईफोन X, आईपैड प्रो, एप्पल वॉच पर मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 12, 2018 03:51 PM2018-01-12T15:51:35+5:302018-01-12T16:32:37+5:30

कंपनी आईफोन वेरिएंट के अलावा कई एप्पल प्रोडक्ट पर डील, ऑफर और कैशबैक दे रही है।

Flipkart Apple Week Sale Offers Discount on iPhone X iPad Pro apple watch and more | Flipkart Apple Week: आईफोन X, आईपैड प्रो, एप्पल वॉच पर मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट

Apple week

Highlightsइस सेल में मैकबुक एयर, आईपैड, आईपैड प्रो और एप्पल वॉच सीरीज 1, 2 और 3 को शामिल किया गया है।फ्लिपकार्ट पर एप्पल वीक सेल में एप्पल के आईफोन, मैकबुक और एप्पल वॉच पर फ्लैट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple Week की शुरूआत हो चुकी है। 15 जनवरी तक चलने वाले इस शो में आईफोन के लेटेस्ट से लेकर उसके पुराने मॉडल पर कई ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी आईफोन वेरिएंट के अलावा कई एप्पल प्रोडक्ट पर डील, ऑफर और कैशबैक दे रही है। इस सेल में मैकबुक एयर, आईपैड, आईपैड प्रो और एप्पल वॉच सीरीज 1, 2 और 3 को शामिल किया गया है। साथ ही, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 8000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

ICICI बैंक EMI ट्रांजेक्शन कैशबैक ऑफर

फ्लिपकार्ट इस सेल में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI का ऑफर दे रही है। ऑफर के मुताबिक, आप सेल में एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट को ICICI बैंक कार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद सकते हैं जिसपर यूजर्स को कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक यूजर्स के आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में 15 अप्रैल 2018 तक क्रेडिट किया जाएगा।

ICICI बैंक ईएमआई कैशबैक ऑफर के तहत एप्पल के इन डिवाइसों पर कैशबैक इस प्रकार हैं:

iPhones

आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस पर 8000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वहीं, आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस पर 5000 रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसी के तहत आईफोन 6, आईफोन 6s और आईफोन 6 प्लस पर 3000 रुपये का कैशबैक और आईफोन SE पर 2,500 रुपये का कैशबैक ऑफर है।

iPads

आईपैड के सभी मॉडल के साथ ही एप्पल आईपैड और आईपैड प्रो के वर्जन पर 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

Apple Watch

सेल में एप्पल वॉच की अगर बात करें तो Apple Watch सीरीज 1, सीरीज 2 और सीरीज 3 के सभी मॉडल पर आईसीआईसीआई बैंक EMI ट्रांजेक्शन पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

Apple MacBook

एप्पल वीक सेल में मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर के सभी मॉडल पर 8000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

Apple Week Discount Offers

इन सभी के अलावा जैसा कि हमने पहले बताया फ्लिपकार्ट पर एप्पल वीक सेल में एप्पल के आईफोन, मैकबुक और एप्पल वॉच पर फ्लैट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus

एप्पल ने पिछले साल अंत में ही अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लॉन्च किया था। अगर आप iPhone X, iPhone 8 या iPhone 8 Plus खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आयोजित एप्पल वीक सेल में नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन पर 8,000 रूपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, सेल में आईफोन X, आईफोन 8 या आईफोन 8 प्लस खरीदने पर 18,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, ICICI बैंक के ईएमआई ट्रांजेक्शन पर यूजर्स 8,000 रूपये का कैशबैक का फायदा ले सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के अलावा फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को 149 रुपये में बायबैक ऑफर भी दे रहा है।

iPhone 7 और iPhone 7 Plus 

एप्पल वीक सेल में कंपनी के पिछले मॉडल्स को शामिल किया गया है। सेल में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 7 पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और iPhone 7 Plus पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ यूजर्स ले सकते हैं। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक यूजर्स इस सेल में EMI पर फोन की खरीदारी पर 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

iPhone 6, iPhone 6s और iPhone 6s 

फ्लिपकार्ट की एप्पल वीक सेल में आईफोन 6, आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। ICICI बैंक यूजर्स EMI ट्रांजेक्शन पर इन तीनों फोन पर 3000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इन आईफोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

iPhone SE

अगर आप कम कीमत में आईफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आईफोन SE आपके लिए बेहतर विकल्प है। एप्पल वीक में आईफोन एसई को आईसीआईसीआई बैंक के ईएमआई से खरीदने पर 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, आईफोन एसई पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी मिल रहा है छूट

इसके अलावा, आईपैड 32 जीबी वाई-फाई ओनली वेरिएंट 24,900 रुपये की जगह 22,900 रूपये में खरीदा जा सकता है। आईसीआईसीआई ऑफर के साथ 2,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आईपैड प्रो 10.5 इंच और 12.9 इंच वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये होने की बात कही जा रही है, लेकिन टैबलेट अभी 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट है। सभी आईपैड प्रो वेरिएंट पर 2,500 रुपये आईसीआईसीआई कैशबैक ऑफर भी है। अब बात एप्पल वॉच सीरीज 1 की जो अभी 18,900 रुपये की कीमत में खरीदी जा सकती है। सीरीज़ 2 की कीमत 22,900 रुपये है जबकि सीरीज़ 3 की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है। एप्पल वॉच वेरिएंट को आईसीआईसीआई क्रेडि कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदने पर 2,500 रुपये का कैशबैक भी है।

Web Title: Flipkart Apple Week Sale Offers Discount on iPhone X iPad Pro apple watch and more

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे