Facebook, WhatsApp, Instagram Down: दुनियाभर में 9 घंटे बंद रहने के बाद चला फेसबुक- व्हाट्सएप, यूजर्स ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 4, 2019 10:39 AM2019-07-04T10:39:45+5:302019-07-04T10:39:45+5:30

भारतीय समयानुसार रात करीब 8.30 बजे से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी आ रही थी, जिसकी शिकायत लोग ट्विटर पर कर रहे थे।

Facebook, WhatsApp, Instagram Down world wide all most 9 hours, users shared their reaction on twitter | Facebook, WhatsApp, Instagram Down: दुनियाभर में 9 घंटे बंद रहने के बाद चला फेसबुक- व्हाट्सएप, यूजर्स ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

Facebook, WhatsApp, Instagrma Down

दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर्स उस वक्त परेशान हो गए जब दिग्गज प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp और Instagram ने काम करना बंद कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कल यानी 3 जुलाई को करीब 9 से 10 घंटे डाउन रहा। 10 घंटे डाउन रहने के बाद यह काम करने लगा। फेसबुक ने गुरुवार यानी 4 जुलाई को ट्वीट कर बताया कि 'हमने टेक्निकल एरर को ठीक को 100% ठीक कर दिया है और अब ये सभी के लिए काम करने लगा है।'

भारतीय समयानुसार रात करीब 8.30 बजे से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी आ रही थी, जिसकी शिकायत लोग ट्विटर पर कर रहे थे।

बता दें कि भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से व्हाट्सएप, फेसबुक पर यूजर्स को तस्वीरें पोस्ट करने में दिक्कतें आ रही थी। साथ ही व्हाट्सएप पर यूजर्स भेजी गई फोटोज डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे और ना ही किसी का स्टेटस नजर आ रहा था। वहीं Instagram पर भी स्टोरी लगाने में यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा फेसबुक पर लिंक, तस्वीरें पोस्ट करने में यूजर्स को परेशानी हो रही थी।

इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर WhatsApp Down, Instagram Down, Facebook Down का हैशटैक इस्तेमाल कर मजेदार मीम्स शेयर किए।




याद हो कि मार्च में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सबसे लंबे समय तक व्यवधान का सामना किया था। वहीं, अप्रैल में भी WhatsApp के साथ दोनों सोशल एप में भी दिक्कतें आई थीं।

Web Title: Facebook, WhatsApp, Instagram Down world wide all most 9 hours, users shared their reaction on twitter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे