Facebook के क्रिप्टोकरेंसी से आज उठेगा पर्दा, Bitcoin को ऐसे मिलेगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 18, 2019 11:58 AM2019-06-18T11:58:55+5:302019-06-18T12:04:49+5:30

Facebook क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट को मेन स्ट्रीम में लाने का प्रयास कर रही है। फेसबुक सरकार और वित्तीय क्षेत्र के दिग्गजों के सहयोग से नई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लाना चाहती है।

facebook unveil cryptocurrency details today latest tech news, Facebook to introduce its own cryptocurrency news | Facebook के क्रिप्टोकरेंसी से आज उठेगा पर्दा, Bitcoin को ऐसे मिलेगी टक्कर

facebook unveil cryptocurrency

Highlightsसरकारी और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर फेसबुक बिटक्वॉइन की तरह ही एक खास पेमेंट सिस्टम भी इस क्रिप्टोकरेंसी की मदद से डेवलप कर सकता हैफेसबुक सरकार और वित्तीय क्षेत्र के दिग्गजों के सहयोग से नई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लाना चाहती हैक्रिप्टोकरेंसी प्रॉजेक्ट के लिए इसका कोडनेम लिब्रा है

दिग्गज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी कर रही है। फेसबुक के क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कई खबरें काफी दिनों से सामने आ रही है। अब नई खबर के मुताबिक, फेसबुक अपनी Cryptocurrency के बारे में आज यानी मंगलवार को जानकारी देने वाली है। सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर फेसबुक बिटक्वॉइन की तरह ही एक खास पेमेंट सिस्टम भी इस क्रिप्टोकरेंसी की मदद से डेवलप कर सकता है।

Facebook क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट को मेन स्ट्रीम में लाने का प्रयास कर रही है। फेसबुक सरकार और वित्तीय क्षेत्र के दिग्गजों के सहयोग से नई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लाना चाहती है। बता दें कि फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरेंसी को अगले साल लॉन्च करने वाली है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह बिटक्वॉइन जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के मुकाबले बेहद स्थिर डिजिटल करेंसी होगी।

facebook unveil cryptocurrency
facebook unveil cryptocurrency

Facebook ने अपने क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट के बारे में कई इन्वेस्टर्स से बात की है। कंपनी आज मीटिंग में करेंसी से जुड़ी बेसिक जानकारी शेयर करेगी। 

क्रिप्टोकरेंसी का कोडनेम 'लिब्रा'

इस करेंसी की बात करें तो कंपनी के करेंसी को पहले 'ग्लोबल कॉइन' कहा जा रहा था लेकिन अब इसे 'लिब्रा' कोडनेम दिया गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल से सामने आई खबर के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी प्रॉजेक्ट के लिए इसका कोडनेम लिब्रा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीजा, मास्टरकार्ड, पेपाल और ऊबर जैसी दर्जनों कंपनियां फेसबुक के इस डिजिटल करेंसी प्रोजेक्ट से जुड़ रही हैं।

facebook cryptocurrency
facebook cryptocurrency

हो सकती है अब तक की सबसे खास पहल

आरबीसी एनालिस्ट मार्क महाने ने पिछले हफ्ते अपने रिसर्च नोट में कहा था कि फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पहल शॉपिंग, एप्लीकेशंस, गेमिंग जैसी सुविधा दे सकती है। यह इंगेजमेंट बढ़ाने और रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी का अब तक की सबसे महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है।

Web Title: facebook unveil cryptocurrency details today latest tech news, Facebook to introduce its own cryptocurrency news

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे