Facebook Messenger पर जल्द आएगा नया फीचर, ग्रुप चैट होगी और मजेदार

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 19, 2018 12:40 PM2018-11-19T12:40:02+5:302018-11-19T12:40:02+5:30

Facebook कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में नए फीचर 'Watch Videos Together' की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर एक ही चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ वीडियो देख सकेंगे।

Facebook Messenger Watch Videos Together features launch soon | Facebook Messenger पर जल्द आएगा नया फीचर, ग्रुप चैट होगी और मजेदार

Facebook Messenger Watch Videos Together features launch soon

Highlightsमैसेंजर ऐप में जल्द आएगा नया फीचर 'Watch Videos Together'यूजर एक ही चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ वीडियो देख सकेंगेइस फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है

नई दिल्ली, 19 नवंबर: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है। फेसबुक का मानना है कि इन नए फीचर्स का इस्तेमाल कर यूजर्स का फेसबुक काफी बेहतर होगा। इसी के तहक कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में एक नए फीचर को जल्द ही शामिल करने वाली है। कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में नए फीचर 'Watch Videos Together' की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर एक ही चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ वीडियो देख सकेंगे।

खबरों की मानें तो Facebook मैसेंजर में किसी नए वीडियो को ग्रुप में देखने के लिए ऐप में आए लिंक को क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद यूजर को डिस्कवर टैब का विकल्प मिलेगा जिस पर यूजर को टैप करना होगा। ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही यूजर्स वीडियो को ग्रुप में देख सकेंगे। साथ ही ग्रुप में इस दौरान आप वीडियो के बारे में बात भी कर सकेंगे। वीडियो देख रहे सभी लोगों का कंट्रोल उस पर होगा।

facebook-messenge-new-feature
facebook-messenge-new-feature

इसके अलावा, फेसबुक अपने यूजर्स के लिए को-व्यूइंग का एक अलग से बटन भी उपलब्ध करा सकता है। खबरों की मानें तो Facebook को-व्यूइंग के लिए एक इनवाइट ऑप्शन देगा जिसका इस्तेमाल कर यूजर किसी वीडियो को अपने दोस्तों को साथ में देखने के लिए इनवाइट भेज सकता है।

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की ओर से यह जानकारी दी गई है कि इस फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। इसे सभी यूजर के लिए जारी करने के लिए थोड़ा टाइम लग सकता है। माना जा रहा है कि Facebook इस फीचर की मदद से अपना रेवेन्यू बढ़ा सकती है। वहीं, फेसबुक अपने स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम और मेसेंजर के न्यूज फीड पर भी इस फीचर के जरिए नजर रखेगी।


हाल ही में फेसबुक ने घोषणा की थी वह जल्द ही अपने यूजर्स को मेसेंजर पर 'अनसेंड मेसेज' का फीचर देने वाला है। अनसेंड फीचर वैसे तो दुनिया के कुछ देशों में मिलने भी लगा है लेकिन भारत में इस फीचर को आने में थोड़ा वक्त है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। Facebbok ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत कंपनी इस नए फीचर को जल्द ही लाने की बात कही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में दिया जाएगा।

Web Title: Facebook Messenger Watch Videos Together features launch soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे