Facebook का बड़ा ऐलान, 30 अप्रैल से इन फोन्स में काम नहीं करेंगे ये ऐप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 5, 2019 05:17 PM2019-04-05T17:17:35+5:302019-04-05T17:17:35+5:30

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक अपने ऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट इस महीने के आखिर तक विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है। हालांकि विंडोज यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इन ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Facebook, Messenger and Instagram Apps to End support on Windows smartphones From April 30 | Facebook का बड़ा ऐलान, 30 अप्रैल से इन फोन्स में काम नहीं करेंगे ये ऐप्स

Facebook, Messenger and Instagram Apps to End support

Highlightsकुछ स्मार्टफोन्स में Facebook, Instagram और Messenger ऐप का सपोर्ट खत्म होने वाला है30 अप्रैल के बाद से विंडोज फोन से हमेशा के लिए ये तीनों ऐप बंद हो जाएंगेपिछले साल ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट हटा लिया है

अभी हाल ही में पिछले साल व्हाट्सऐप ने कुछ स्मार्टफोन्स में अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया था। अब खबर है कि कुछ स्मार्टफोन्स में Facebook, Instagram और Messenger ऐप का सपोर्ट खत्म होने वाला है। 30 अप्रैल के बाद से विंडोज फोन से हमेशा के लिए ये तीनों ऐप बंद हो जाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक अपने ऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट इस महीने के आखिर तक विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है। हालांकि विंडोज यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इन ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

social-media
social-media

बता दें कि पिछले साल ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट हटा लिया है। लेकिन विडोंज 8.1 और विंडोज 10 पर अभी भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ने फिलहाल व्हाट्सऐप सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

साल 2019 में ज्यादातर कंपनियां अपने ऐप को बंद कर रही है। या फिर पुराने वर्जन से इनका सपोर्ट बंद कर रही है। हाल ही में गूगल ने अपने Google Plus, इनबॉक्स बाय जीमेल और Allo सर्विस को बंद किया है।

इस बात का खुलासा सबसे पहले विंडोज सेंट्रल ने एक रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Instagram ने विंडोज यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज दिया है।

Web Title: Facebook, Messenger and Instagram Apps to End support on Windows smartphones From April 30

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे