Facebook ने लॉन्च किया नया ऐप, अब मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर करें पोस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 21, 2019 02:23 PM2019-11-21T14:23:43+5:302019-11-21T14:42:50+5:30

Facebook ने अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार मीम्स ऐप Whale को लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स मीम बना सकेंगे। इस ऐप की मदद से यूजर्स स्टॉक लाइब्रेरी से फोटो ऐड कर कई तरह के मीम्स बना सकेंगे ।

Facebook Launches Meme making App called Whale, know how it works, Latest Technology news in Hindi | Facebook ने लॉन्च किया नया ऐप, अब मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर करें पोस्ट

Facebook ने लॉन्च किया नया ऐप, अब मजेदार मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर करें पोस्ट

Highlightsइस ऐप की मदद से यूजर्स स्टॉक लाइब्रेरी से फोटो ऐड कर कई तरह के मीम्स बना सकेंगेफेसबुक के इस ऐप को सबसे पहले यूएस की ऐप स्टोर इंटेलिजेंस फर्म Apptopia ने देखा है

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और इसकी न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंट टीम ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स मीम बना सकेंगे और इसका नाम Whale रखा गया है। यह ऐप अभी सिर्फ कनाडा में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और टेस्टिंग किया जा रहा है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस ऐप की मदद से यूजर्स स्टॉक लाइब्रेरी से फोटो ऐड कर कई तरह के मीम्स बना सकेंगे और यूजर्स चाहें तो सोशल मीडिया या मैसेज थ्रेड पर शेयर करने से पहले इसमें कई सारे इफेक्ट्स भी यूज कर सकते हैं। वहीं, ऐप के जरिए बनाए गए मीम्स को डिवाइस में सेव भी किया जा सकता है।

Facebook के इस ऐप को सबसे पहले यूएस की ऐप स्टोर इंटेलिजेंस फर्म Apptopia ने देखा है। वहीं, फेसबुक के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि ऐप को एनपीआई टीम ने बनाया है और इसकी मदद से कंपनी नए फीचर्स और सर्विसेज को समझने की कोशिश कर रही है, जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

ऐप में मिलेंगे ये खास फीचर्स

यूजर्स ब्लैंक कैनवास से लेकर 2-, 3- या 4- ग्रिड का कैनवास चुन सकते हैं। ऐप की मदद से स्टिकर बनाने के लिए फोटो को क्रॉप या कट भी किया जा सकेगा। फिल्टर्स और इफेक्ट्स की बात करें तो इसमें पॉपुलर सोशल मीडिया इफेक्ट्स, जैसे- लेजर आइज, बल्ज और वोर्टेक्स दिए गए हैं।

बता दें, फेसबुक ने अपनी एनपीई डेवलेपर टीम जून, 2019 में अनाउंस की थी, और बताया था कि यह टीम नए कस्टमर आधारित ऐप्स बनाएगी। इस टीम के बनाए गए ऐप्स 'From facebook' टैग के बजाय एनपीई के नाम से आएंगे। इसका मकसद तेजी से बदलते मार्केट को अडॉप्ट करना और जरूरी ऐप्स तैयार करना है।

English summary :
Social media company Facebook Launched its meme making apps whale. With the help of this app, users will be able to create memes. This app is currently available and testing for Canada users only.


Web Title: Facebook Launches Meme making App called Whale, know how it works, Latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे