फनी वीडियोज के लिए Facebook ने लॉन्च किया एक खास ऐप, जानें कैसे करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 12, 2018 12:51 PM2018-11-12T12:51:19+5:302018-11-12T12:51:19+5:30

Facebook ने  लासो (Lasso) नाम से ऐप को लॉन्च किया है। ऐक के जरिए यूजर्स कम टाइम का शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Facebook Launched 'Lasso' Short Form Video App for Android, iOS | फनी वीडियोज के लिए Facebook ने लॉन्च किया एक खास ऐप, जानें कैसे करेगा काम

Facebook ने लॉन्च किया Lasso ऐप, वीडियोज बनेंगे और भी मजेदार और फनी

HighlightsFacebook ने लॉन्च किया लासो (Lasso) नाम से वीडियो ऐपयूजर्स अपने वीडियो में टेक्स्ट और म्यूजिक को जोड़ सकते हैंऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ही करेगा काम

नई दिल्ली, 12 नवंबर: दिग्गज सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म Facebook अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर हमेशा से नए-नए फीचर जारी करता रहता है। इसी के तहत फेसबुक ने एक और नए फीचर के साथ पेश हुआ है। फेसबुक ने यूजर्स के वीडियो को मजेदार और फनी बनाने के लिए एक वीडियो ऐप लॉन्च किया है। इस नए वीडियो ऐप में फेसबुक ने कई मजेदार फिल्टर्स और इफेक्ट्स को शामिल किया है जिससे यूजर्स अपने वीडियो को और मजेदार बना पाएंगे।

Facebook ने लासो (Lasso) नाम से ऐप को लॉन्च किया है। ऐप के जरिए यूजर्स कम टाइम का शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें वीडियो एडिटिंग टूल को भी शामिल किया गया है जिसकी मदद से यूजर्स अपने वीडियो में टेक्स्ट और म्यूजिक को जोड़ सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ही काम करेगा।

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो ऐप लासो अब अमेरिका में उपलब्ध है।”

सीएनईटी ने फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से शुक्रवार को कहा, “लघु प्रारूप की मनोरंजन वीडियो के लिए लासो एक नया ऐप है। हम यहां इसकी संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम लोगों व वीडियो बनाने वालों से फीडबैक भी लेंगे।”

ध्याद देने वाली बात यह है कि इस ऐप के जरिए बनाए जाने वाले सभी वीडियो और प्रोफाइल शेयर करने के बाद पब्लिक रहेंगे। फिलहाल लासो ऐप को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। Lasso वीडियो ऐप को लॉन् करने का उद्देश्य यूट्यूब और स्नैपचैट को टक्कर दिया जा सकेगा।

लासो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Facebook या Instagram अकाउंट से लॉगइन करना होगा। ऐप के जरिए बनाए गए वीडियो को अकाउंट लॉगइन करने के बाद फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं। कंपनी ने अभी तक लासो ऐप के ग्लोबली लॉन्च की जानकारी नहीं दी है।

English summary :
Facebook has launched the app called Lasso. Through app, users can make short videos short time and share them on social media.


Web Title: Facebook Launched 'Lasso' Short Form Video App for Android, iOS

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे