Facebook, Instagram और WhatsApp रहे 8 घंटे तक ठप, ट्विटरबाजों ने इस तरह ली चुटकी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 14, 2019 10:28 AM2019-03-14T10:28:28+5:302019-03-14T10:28:28+5:30

करीब 8 घंटे तक Facebook, Instagram दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने काम नहीं किया जिसकी वजह से यूजर्स काफी परेशान रहें। वहीं Instagram में भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। साथ ही खबर है कि दुनिया के कुछ जगहों पर WhatsApp ने भी काम करना बंद कर दिया था।

Facebook, Instagram, WhatsApp Down for Hours Across the World, Internet Brings out the Memes on Twitter | Facebook, Instagram और WhatsApp रहे 8 घंटे तक ठप, ट्विटरबाजों ने इस तरह ली चुटकी

Facebook, Instagram, WhatsApp Down for Hours

Highlightsकरीब 8 घंटे तक Facebook, Instagram दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने काम नहीं कियादुनिया के कुछ जगहों पर WhatsApp ने भी काम करना बंद कर दिया थाभारत समेत अमेरिका और यूरोप के कई देशों में बुधवार की रात अचानक रात करीब 10.00 बजे से फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज डाउन हो गई

भारत समेत अमेरिका और यूरोप के कई देशों में बुधवार की रात अचानक रात करीब 10.00 बजे से फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज डाउन हो गई। यूजर्स इन सोशल मीडिया पर न कोई पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही किसी को मैसेज कर पा रहे हैं।

करीब 8 घंटे तक इन दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने काम नहीं किया जिसकी वजह से यूजर्स काफी परेशान रहें। वहीं Instagram में भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। साथ ही खबर है कि दुनिया के कुछ जगहों पर WhatsApp ने भी काम करना बंद कर दिया था।

इंस्टाग्राम ने सुबह ट्वीट कर कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। हम जानते हैं कि यह परेशानी भरा है और हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने में लगी है।'


वहीं, फेसबुक ने भी बुधवार की रात 11.30 बजे अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ लोगों को फेसबुक फैमिली के ऐप्स को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।


शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह एक DDoS (distributed denial-of-service ) अटैक है, लेकिन फेसबुक ने इससे इनकार किया है। Facebook ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि यह कोई हैकर्स का मामला नहीं है और जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

गौर करें तो ऐसा दूसरी बार हुआ है जब Facebook फेसबुक इतने देर तक ठप रहा। इससे पहले साल 2008 में ऐसी प्रॉब्लम आई थी, लेकिन तब इसके करीब 15 लाख यूजर्स थे और अब यूजर्स की संख्या बढ़कर सवा दो अरब हो चुकी है।

सोशल मीडिया के ठप होने पर ट्विटर यूजर्स ने इस तरह ली चुटकी





Web Title: Facebook, Instagram, WhatsApp Down for Hours Across the World, Internet Brings out the Memes on Twitter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे