दुनियाभर में ठप रहा Facebook और Instagram, यूजर्स ने ट्वीटर पर लिए मजे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 21, 2018 12:03 PM2018-11-21T12:03:56+5:302018-11-21T12:03:56+5:30

फेसबुक के अलावा फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में भी काफी समस्या आ रही थी। फेसबुक यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके होमपेज पर जाने पर 'सर्विस अनअवेलेबल' लिखा हुआ आ रहा था। ऐसा दूसरी बार हुआ जब फेसबुक दो दिन में दूसरी बार डाउन हुआ है।

Facebook, instagram shut down users share reaction on twitter | दुनियाभर में ठप रहा Facebook और Instagram, यूजर्स ने ट्वीटर पर लिए मजे

Facebook Messenger and Instagram Down

Highlightsफेसबुक की वेबसाइट और ऐप 20 नवंबर की शाम फिर हुई डाउन फेसबुक डाउन होने के बारे में ट्विटर पर लोगों ने दिए मज़ेदार रिऐक्शनदो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ जब फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया

नई दिल्ली: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के करोड़ो यूजर्स मंगलवार को फेसबुक के चलते काफी परेशान रहे। दो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ जब फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था।  दरअसल, 20 नवंबर को दुनियाभर के कई देशों में फेसबुक मैसेंजर डाउन हो गया था। दुनिया में कई हिस्सों में यूजर्स को Facebook चलाने में दिक्कत आ रही थी। किसी यूजर का फेसबुक अकाउंट नहीं ओपन हो रहा था, तो कही पोस्ट अपडेट नहीं हो रही थी। कई यूजर्स को फेसबुक लॉगइन में दिक्कत आ रही थी। यह समस्या वेबसाइट और ऐप दोनों के साथ हो रही थी।

सिर्फ इतना ही नहीं, फेसबुक के अलावा फोटो शेयरिंग ऐप Instagram में भी काफी समस्या आ रही थी। फेसबुक यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके होमपेज पर जाने पर 'सर्विस अनअवेलेबल' लिखा हुआ आ रहा था। ऐसा दूसरी बार हुआ जब फेसबुक दो दिन में दूसरी बार डाउन हुआ है। वहीं, काफी यूजर्स ने इंस्टाग्राम पेज लोड न होने की भी शिकायत की। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर आधिकारिक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

डाउनडिटेक्टर.कॉम के मुताबिक, दुनियाभर के करोड़ो मैसेंजर यूजर्स को लॉगइन सर्वर से कनेक्ट और मैसेज रिसीव करने में परेशानी हो रही थी। हालांकि मंगलवार की सुबह कुछ घंटों के बाद मैसेंजर सर्विस को Restore कर लिया गया, मगर Facebook ने अभी तक Messenger ठप होने की वजह नहीं बताई है।

बताया जा रहा है फेसबुक मैसेंजर क्रैश होने की वजह इस ऐप पर रोल आउट हुआ नया फीचर ‘Delete thread’ हो सकता है। बता दें कि फेसबुक ने डिलीट फीचर सोमवार को ही पेश किया है, जिससे 1.3 अरब यूजर्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने के 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। इसके चलते फेसबुक यूजर्स ने ट्वीटर पर काफी मजेदार जोक्स बनाएं।




Web Title: Facebook, instagram shut down users share reaction on twitter

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे