हालातों को देखते हुए फेसबुक का बड़ा फैसला, अगले 10 सालों तक 50 परसेंट कर्मचारी घर से करेंगे काम

By रजनीश | Published: May 24, 2020 10:35 AM2020-05-24T10:35:39+5:302020-05-24T10:35:39+5:30

आपको बता दें कि ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने की शुरुआत से ही घर से काम करना शुरू करने के लिए कह दिया था। ट्विटर ने कहा था कि उनके कर्मचारी चाहें तो रिटायरमेंट तक वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं।

Facebook expects half of employees to work remotely over next five to 10 years | हालातों को देखते हुए फेसबुक का बड़ा फैसला, अगले 10 सालों तक 50 परसेंट कर्मचारी घर से करेंगे काम

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsजुकरबर्ग ने द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हम वो कंपनी बनने जा रहे हैं जो रिमोट वर्क को प्राथमिकता देने में सबसे आगे है।फेसबुक से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने एक बयान में कहा था कि हालात को देखते हुए कर्मचारी जब तक चाहें घर से काम कर सकते हैं।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि हमारे 50 परसेंट कर्मचारी आने वाले 5 से 10 सालों तक घर से ही ऑफिस का काम कर सकेंगे। इसके साथ ही मार्क जुकरबर्ग ने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का समर्थन किया है।

फेसबुक ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी केवल 25 फीसद कर्मचारी ऑफिस से काम कर सकेंगे। इसके अलावा जो कर्मचारी घर से काम करना चाहते हैं उन्हें 1 जनवरी 2021 से पहले अपनी लोकेशन देनी होगी।

10,000 इंजीनियर्स की होगी भर्ती
फेसबुक इस दौरान 10,000 नए इंजीनियर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कंपनी एटलांटा, डालास और डेनवर में नए हब भी बनाएगी, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा इंजीनियर्स को भर्ती किया जा सकेगा।

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ऑफिस में इंजीनियर्स के अलावा अन्य कर्मचारियों की हायरिंग की शुरुआत करेगी। जुकरबर्ग ने द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हम वो कंपनी बनने जा रहे हैं जो रिमोट वर्क को प्राथमिकता देने में सबसे आगे है।

ट्विटर का वर्क फ्रॉम होम प्लान
फेसबुक से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने एक बयान में कहा था कि हालात को देखते हुए कर्मचारी जब तक चाहें घर से काम कर सकते हैं। ट्वीटर सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा था कि हालात सुधरने के बाद भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी। 

आपको बता दें कि ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने की शुरुआत से ही घर से काम करना शुरू करने के लिए कह दिया था। ट्विटर ने कहा था कि उनके कर्मचारी चाहें तो रिटायरमेंट तक वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं।

वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला वर्क फ्रॉम होम को सही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि लंबे समय तक घर से काम करने से लोगों की सोशल कनेक्टिविटी समाप्त हो सकती है। इसके अलावा लोगों में मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।

Web Title: Facebook expects half of employees to work remotely over next five to 10 years

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे