Facebook 3D Photo feature: अपने स्मार्टफोन से फेसबुक पर इस तरह करें 3D फोटो पोस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 31, 2018 04:42 PM2018-10-31T16:42:17+5:302018-10-31T16:42:17+5:30

पिछले काफी समय से फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा लीक विवाद में घिरा हुआ है। ऐसे में यह देखना होगा कि फेसबुक के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Facebook 3D Photo feature: How to upload 3D photos on facebook | Facebook 3D Photo feature: अपने स्मार्टफोन से फेसबुक पर इस तरह करें 3D फोटो पोस्ट

Facebook 3D Photo feature

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए हमेशा से ही नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। इसके तहत कंपनी ने बेहतर सुविधा के लिए न्यूज फीड और वर्चुअल रियलिटी (VR) में 3डी फोटो के एक नए फीचर को शामिल किया है। कंपनी ने इस फीचर के बारें में लगभग 1 महीने पहले घोषणा की थी लेकिन अब इस फीचर को चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस नए फीचर की मदद यूजर्स डेप्थ और मूवमेंट के साथ 3D फोटो को बना भी सकते हैं, साथ ही देख सकते हैं।

फिलहाल इस फीचर को चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

फेसबुक 360 की टीम की ओर से ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि..

1- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने ड्यूल-लेंस स्मार्टफोन से 'पोर्ट्रेट मोड' में फोटो क्लिक करनी होगी।

2- जिसके बाद उस इमेज को Facebook पर 3D फोटो के रूप में शेयर करना होगा।

3- इसके बाद क्लिक की गई फोटो को स्क्रॉल या टिल्ट कर 3D फोटो में देख सकते हैं।

3D फोटो को आसानी से कर सकते हैं शेयर

यूजर्स 3D फोटो को आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं, ऑक्यूलस गो के ऑक्यूलस ब्राउजर या ऑक्यूलस रिफ्ट के फायरफोक्स ब्राउजर पर भी 3D फोटो को देखा जा सकता है।

बता दें कि पिछले काफी समय से फेसबुक अपने यूजर्स के डेटा लीक विवाद में घिरा हुआ है। ऐसे में यह देखना होगा कि फेसबुक के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Web Title: Facebook 3D Photo feature: How to upload 3D photos on facebook

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे