एलन मस्क ने ट्विटर पर की सर्वर आर्किटेक्चर में बदलाव की घोषणा, कहा- तेज हो गया होगा प्लेटफॉर्म

By मनाली रस्तोगी | Published: December 29, 2022 01:41 PM2022-12-29T13:41:15+5:302022-12-29T13:43:22+5:30

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महत्वपूर्ण बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर परिवर्तन रोल आउट किए गए। ट्विटर फिर से तेज हो गया है।"

Elon Musk announces server architecture changes on Twitter says platform should feel faster | एलन मस्क ने ट्विटर पर की सर्वर आर्किटेक्चर में बदलाव की घोषणा, कहा- तेज हो गया होगा प्लेटफॉर्म

एलन मस्क ने ट्विटर पर की सर्वर आर्किटेक्चर में बदलाव की घोषणा, कहा- तेज हो गया होगा प्लेटफॉर्म

Highlightsट्विटर के गुरुवार सुबह डाउन होने के बाद सीईओ एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर पर अब सब ठीक है।ट्विटर के डाउन होने पर यूजर्स को बड़े पैमाने पर साइनिंग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।साइन इन करते समय यूजर्स को एरर का मैसेज भी ट्विटर के वेब वर्जन पर नजर आया।

लॉस एंजिल्स: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के गुरुवार सुबह डाउन होने के बाद सीईओ एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर पर अब सब ठीक है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "महत्वपूर्ण बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर परिवर्तन रोल आउट किए गए। ट्विटर फिर से तेज हो गया है।" ट्विटर के डाउन होने पर यूजर्स को बड़े पैमाने पर साइनिंग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइन इन करते समय यूजर्स को एरर का मैसेज भी ट्विटर के वेब वर्जन पर नजर आया। 8,700 से अधिक यूजर्स को ट्विटर पर सुबह 7:30 बजे ईएसटी (12:30 जीएमटी) लॉग इन में समस्या की सूचना मिली। डाउनडेटेक्टर ने एक ट्वीट में कहा, 'यूजर्स की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ट्विटर में 7:13 ईएसटी से समस्या हो रही है।'

मालूम हो, एलन मस्क के 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के दो महीने बाद इस तरह की समस्या सामने आई है। बताते चलें कि एलन मस्क ने बुधवार को घोषणा की कि नई ट्विटर नीति न केवल विज्ञान का पालन करेगी बल्कि विज्ञान पर भी सवाल उठाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "नई ट्विटर नीति विज्ञान का अनुसरण करने के लिए है, जिसमें आवश्यक रूप से विज्ञान के तर्कपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।"

Web Title: Elon Musk announces server architecture changes on Twitter says platform should feel faster

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे