कैसी दिखेगी दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दिखाई पहली झलक

By विशाल कुमार | Published: May 11, 2022 07:22 AM2022-05-11T07:22:08+5:302022-05-11T07:24:12+5:30

राष्ट्रपति बुकेले ने क्रिप्टो-संचालित शहर के एक स्केल मॉडल की विभिन्न तस्वीरें पोस्ट कीं, जो मध्य अमेरिकी राष्ट्र के दक्षिण-पूर्व में फोन्सेका की खाड़ी पर कोंचगुआ ज्वालामुखी के पास बनाया जाएगा। यह बिटकॉइन-प्रेमी राष्ट्रपति के लिए एक प्रमुख परियोजना है, जो इस डिजिटल मुद्रा के सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक हैं।

el-salvador-president-introduces-layout-of-bitcoin-city-crypto-utopia | कैसी दिखेगी दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दिखाई पहली झलक

कैसी दिखेगी दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दिखाई पहली झलक

Highlightsध्य अमेरिका के देश अल सल्वाडोर ने सितंबर में बिटकॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दी थी।ऐसा करने वाला ये दुनिया का पहला देश भी बना था।बिटकॉइन में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है जो कि अब तक का सर्वाधिक।

सैन सैल्वाडोर: अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने भविष्य में बनकर तैयार होने वाले बिटकॉइन सिटी कैसा दिखेगा, इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुबसूरती के साथ विकसित हो रहा है। राष्ट्रपति नायब बुकेले के अनुसार, अल साल्वाडोर में बिटकॉइन सिटी का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू होगा।

राष्ट्रपति बुकेले ने क्रिप्टो-संचालित शहर के एक स्केल मॉडल की विभिन्न तस्वीरें पोस्ट कीं, जो मध्य अमेरिकी राष्ट्र के दक्षिण-पूर्व में फोन्सेका की खाड़ी पर कोंचगुआ ज्वालामुखी के पास बनाया जाएगा। यह बिटकॉइन-प्रेमी राष्ट्रपति के लिए एक प्रमुख परियोजना है, जो इस डिजिटल मुद्रा के सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक हैं।

बता दें कि, मध्य अमेरिका के देश अल सल्वाडोर ने सितंबर में बिटकॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दी थी और ऐसा करने वाला ये दुनिया का पहला देश भी बना था। इसने क्रिप्टो में लाखों डॉलर के सरकारी फंड का निवेश किया है।

हालांकि, बुकेले ने यह बिटकॉइन सिटी का डिजाइन ऐसे समय में सामने लाया है जब नवंबर 2021 में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के बाद से मूल्य में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है जो कि अब तक का सर्वाधिक।

Web Title: el-salvador-president-introduces-layout-of-bitcoin-city-crypto-utopia

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे