सोशल मीडिया पर नहीं हैं आप, तब भी ऐसे लीक हो सकती है आपकी निजी जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 24, 2019 01:10 PM2019-01-24T13:10:01+5:302019-01-24T13:10:01+5:30

अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर ने अपनी रिसर्च में पाया है कि अगर को व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं है या अकाउंट डिलीट कर दिया है तो भी उसके दोस्त और रिश्तेदार उसके बारे में 95 प्रतिशत डेटा पब्लिक कर देते हैं।

Data Privacy: Avoiding Social Media for your privacy, Here is how your friends can put you at risk as per study | सोशल मीडिया पर नहीं हैं आप, तब भी ऐसे लीक हो सकती है आपकी निजी जानकारी

Avoiding Social Media To Protect Your Privacy

Highlightsआपके दोस्त शेयर करते हैं आपकी 95 प्रतिशत डेटा पब्लिकशोधकर्ता ने शोध के लिए 13,905 ट्विटर यूजर्स के 3 करोड़ से ज्यादा ट्वीट का अध्ययन किया हैफेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन-अप करते हैं तो आपको लगता है कि आप सिर्फ अपना डेटा दे रहे हैं, लेकिन आप अपने दोस्तों की जानकारी भी देते हैं

क्या आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्विटर या किसी दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है? या फिर आपने अपने सोशल अकाउंट को डिलीट कर दिया है? अगर आप सोशल मीडिया साइट्स पर नहीं भी हैं तो भी आपका डेटा दूसरों तक पहुंच रहा है। यानी कि आपका डेटा लीक हो रहा है। इस बात का दावा एक अध्ययन में किया गया है।

अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर ने अपनी रिसर्च में पाया है कि अगर को व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं है या अकाउंट डिलीट कर दिया है तो भी उसके दोस्त और रिश्तेदार उसके बारे में 95 प्रतिशत डेटा पब्लिक कर देते हैं।

personal information leak
personal information leak

कैसे लीक होती है आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन

इस बात को अगर ऐसे समझे तो कई बार आपकी पर्सनल जानकारी को आपके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर न करने के बावजूद आपके दोस्त किसी पोस्ट को शेयर कर देते हैं, जिसमें आपकी जानकारी होती है। वहीं, आपकी निजी जानकारी को भी आपके किसी दोस्त या जानने वाले के जरिए कलेक्ट किया जाता है।

hacker-bill-hinton
hacker-bill-hinton

'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' नाम की मैग्जिन में शोधकर्ता ने अपने शोध को प्रकाशित किया है कि, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेकंड-हैंड स्मोक की तरह होती है जो आपके आस-पास के लोगों के जरिए नियंत्रित की जाती है। शोधकर्ता ने शोध के लिए 13,905 ट्विटर यूजर्स के 3 करोड़ से ज्यादा ट्वीट का अध्ययन किया है।

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हैं आप अपने दोस्तों की

यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट के रिसर्चर जेम्स बैग्रो ने बताया, "जब आप Facebook या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन-अप करते हैं तो आपको लगता है कि आप सिर्फ अपना डेटा दे रहे हैं, लेकिन आप अपने दोस्तों की जानकारी भी देते हैं।"

social-media
social-media

इस अध्ययन से पता चलता है कि कोई भी कंपनी, सरकार या कोई भी संस्था किसी भी इंसान की पसंद, राजनीतिक झुकाव, फेवरेट प्रोडक्ट और धार्मिक रूचि का पता उनके दोस्तो के पोस्ट से प्रोफालिंग कर सकते हैं। साथ ही शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कोई व्यक्ति भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हो या अपना अकाउंट डिलीट कर दिया हो, तो भी उसके दोस्तों के सोशल एक्टिविटी को देखकर पता चल सकता है।

सोशल मीडिया पर नहीं छिपता कुछ भी

इस रिसर्च के को-ऑथर लुईस मिशेल ने बताया कि, "सोशल मीडिया पर कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपने साथ-साथ अपने दोस्तों की जानकारी भी लीक करते रहते हैं।"

Web Title: Data Privacy: Avoiding Social Media for your privacy, Here is how your friends can put you at risk as per study

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे