भूल गए हो कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड, बस 1 मिनट में इस ट्रिक से खोलें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 14, 2019 08:51 AM2019-12-14T08:51:03+5:302019-12-14T08:51:03+5:30

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड भूल गए हैं और ओपन नहीं कर पा रहे हैं तो हम एक ट्रिक बता रहे हैं। इस ट्रिक के जरिए आप अपने डिवाइस के पासवर्ड को आसानी से खोल सकते हैं।

Computer tips and Tricks in Hindi: How to reset computer & Laptop Forgot Password Tips | भूल गए हो कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड, बस 1 मिनट में इस ट्रिक से खोलें

भूल गए हो कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड, बस 1 मिनट में इस ट्रिक से खोलें

Highlightsये पासवर्ड अपने डिवाइस के 'command prompt' के जरिए आसानी से खोल सकते हैंकंप्यूटर या लैपटॉप के सर्च बार में  'CMD'टाईप करने के बाद सर्च करना है

आज हमारे जीवन में जितना टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल बढ़ गया है उतना ही हमारे लिए परेशानी भी बढ़ गई है। आजकल हम आए दिन अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड भूलते रहे हैं। उसके बाद हमें अपने डिवाइस को ओपन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सामान्यता, यूजर्स को भूले हुए पासवर्ड को खोलने के लिए 'विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम' में पुराना पासवर्ड डालना पड़ता है। इसमें चार बॉक्स होते हैं जिसमें आपको यूजरनेम, पुराना पासवर्ड, नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड होता है। इन चारों बाक्सों में मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद ही आप एक नया पासवर्ड बना पाते हैं।

इन परेशानियों से बचने लिए हम यहां पर आपके लिए एक आसान ट्रिक लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।

अगर आप अपने कम्प्यूटर या लेपटॉप का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप बस कुछ ही सेकंड में उसका पासवर्ड खोल सकते हैं। आप ये पासवर्ड अपने डिवाइस के 'command prompt' के जरिए आसानी से खोल सकते हैं। तो चलिए जानते समझते हैं एक-एक करके....

ऐसे बनाएं अपने कंप्यूटर का नया पासवर्ड

1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के सर्च बार में  'CMD'टाईप करने के बाद सर्च करना है।

2. यहां पर आपको 'command prompt'लिखा नजर आएगा उसे ओपन करें।

3. इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा, यहां पर   'net user' टाईप करें।

4. यहां पर आपके सामने सभी यूजर्स के नाम दिखाई देंगे।

5. मान लीजिए किसी का यूजर नेम  'Rakeshsingh'है तो उसके सामने 551551551 डालकर एंटर दबाएं, इसके बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा।

6. इसके बाद आपका नया पासवर्ड 551551551 होगा। इस तरह आप आसानी से अपने भूले हुए पासवर्ड की रिकवरी कर सकते हैं।

Web Title: Computer tips and Tricks in Hindi: How to reset computer & Laptop Forgot Password Tips

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे