BSNL नंबर वाले अब इस नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे फोन, इन 25 प्लान को मिली छूट
By रजनीश | Published: May 12, 2020 06:46 PM2020-05-12T18:46:44+5:302020-05-12T18:46:59+5:30
BSNL का यह ऑफर सभी सर्किल के लिए है। इन सभी प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन फ्री कॉलिंग और मैसेजिंग वाली सुविधा नई है जो कि सिर्फ एमटीएनएल नेटवर्क के लिए है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। प्लान अपडेट होने के बाद ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिल रही है। यह सुविधा BSNL के 25 प्लान में दी जा रही है।
बीएसएनएल (BSNL) के इस ऑफर के तहत 99 रुपये, 104 रुपये, 349 रुपये और 447 रुपये के प्लान के साथ फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग सिर्फ महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के नेटवर्क पर ही की जा सकेगी। ये सभी प्लान डेली 250 मिनट्स कॉलिंग के साथ आते हैं।
BSNL ने 97 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 199 रुपये, 247 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 499 रुपये 1,098 रुपये के प्लान में वॉइस कॉलिंग के साथ ही कंपनी ने हर रोज 100 फ्री मैसेज भेजने की सुविधा भी दी है।
इसके अलावा 106 रुपये, 107 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये, 365 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में भी रोज 100 फ्री मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।
BSNL का यह ऑफर सभी सर्किल के लिए है। इन सभी प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन फ्री कॉलिंग और मैसेजिंग वाली सुविधा नई है जो कि सिर्फ एमटीएनएल नेटवर्क के लिए है।