बीएसएनएल ने लॉन्च किया कम कीमत में 80 दिनों वाला प्लान, इसलिए बढ़ी डिमांड

By रजनीश | Published: August 14, 2020 12:33 PM2020-08-14T12:33:48+5:302020-08-14T12:33:48+5:30

कुछ दिन पहले बीएसएनएल ने चेन्नई सर्किल में 147 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।

BSNL Launches Rs. 399 Recharge Plan With 80 Days Validity, 1GB Daily Data Two Other Plans Discontinued | बीएसएनएल ने लॉन्च किया कम कीमत में 80 दिनों वाला प्लान, इसलिए बढ़ी डिमांड

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबीएसएनएल ने 1,699 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। 15 अगस्त से यह प्लान बंद हो जाएगा और 399 रुपये वाला नया प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।बीएसएनएल का यह नया प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में मौजूद है और जिस प्लान को बंद किया गया है वह भी इसी सर्किल का प्लान है। 

लॉकडाउन के कारण भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की डिमांड तेज है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि कोरोना के चलते होने वाले लॉकडाउन में काफी संख्या में लोग अपने घरों को लौटे हैं और ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल का नेटवर्क अभी भी काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में लोग अपने पुराने नेटवर्क की बजाय बीएसएनएल की तरफ लौट रहे हैं। लोगों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 80 दिनों वाला एक सस्ता प्लान पेश किया है। इसकी कीमत अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी कम है। 

बीएसएनएल के नए प्री-पेड प्लान की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में आपको 80 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में प्रतिदिन कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलेंगे इसके साथ ही इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलेगा। 15 अगस्त से चालू होने वाले इस प्लान में लोकधुन कंटेंट तो फ्री मिलेगा ही साथ ही रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

ये प्लान हुए बंद
बीएसएनएल ने 1,699 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। 15 अगस्त से यह प्लान बंद हो जाएगा और 399 रुपये वाला नया प्लान एक्टिवेट हो जाएगा। आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह नया प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में मौजूद है और जिस प्लान को बंद किया गया है वह भी इसी सर्किल का प्लान है। 

कुछ दिन पहले बीएसएनएल ने चेन्नई सर्किल में 147 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान के साथ 10 जीबी डाटा भी मिलेगा। 

इसके साथ ही कंपनी ने 247 रुपये वाला नया प्लान अपडेट किया है। अब इसकी वैलिडिटी 36 दिनों की हो गई है। पहले यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। इसके साथ ही अब 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 439 दिन कर दी गई है।

Web Title: BSNL Launches Rs. 399 Recharge Plan With 80 Days Validity, 1GB Daily Data Two Other Plans Discontinued

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे