BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में आज होंगे लॉन्च, टीजर से हुआ खुलासा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 2, 2018 11:54 AM2018-08-02T11:54:36+5:302018-08-02T11:54:36+5:30

कंपनी ने एक यूट्यूब वीडियो टीजर के जरिए इस फोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। टीजर की मदद से पता चला है कि फोन में रियर हिस्से पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कैमरे हो सकते हैं।

BlackBerry Evolve, Evolve X smartphone Launch in India Today | BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में आज होंगे लॉन्च, टीजर से हुआ खुलासा

BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में आज होंगे लॉन्च, टीजर से हुआ खुलासा

Highlightsब्लैकबैरी मोबाइल इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीज़र पोस्ट कियादो रियर कैमरे के साथ आएंगे BlackBerry Evolve और BlackBerry Evolve X

नई दिल्ली, 2 अगस्त:ब्लैकबेरी भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन का विस्तार कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने BlackBerry 2 को लॉन्च किया था। इसी के तहत कंपनी अब भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन BlackBerry Evolve और BlackBerry Evolve X को आज लॉन्च करने की तैयारी में है। इन दोनों स्मार्टफोन को पहले BlackBerry Ghost और Ghost Pro कोडनेम से जाना जाता था। भारत में ऑप्टिमस इंफ्राकॉम द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक यूट्यूब वीडियो टीजर के जरिए इस फोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। टीजर की मदद से पता चला है कि फोन में रियर हिस्से पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कैमरे हो सकते हैं। पहले लीक हो चुकी तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन फिजिकल कीबोर्ड के साथ नहीं आएंगे।

मंगलवार को ब्लैकबैरी मोबाइल इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीजर पोस्ट किया। इसमें ही ऐलान किया गया कि 2 अगस्त को ब्लैकबेरी इवोल्व और ब्लैकबेरी इवोल्व एक्स लॉन्च होंगे। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लॉन्च इवेंट में हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। टीजर से खुलासा हुआ है कि इन स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लैकबेरी ब्रांड का लोगो होगा। हैंडसेट के दायें हिस्से पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाने की उम्मीद है।

BlackBerry Evolve में निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए जाने की उम्मीद है। हेडफोन जैक की झलक नहीं मिल पाई है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Evolve सीरीज़ के स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे और एंड्रॉयड से लैस होंगे।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने भारत में BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन को पेश किया था। यह हैंडसेट सीरीज 7 एल्यूमिनियम फ्रेम, टेक्स्चर्ड डायमंड ग्रिप बैक पैनल और दो दिन की बैटरी लाइफ के दावे के साथ आता है। यह ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ब्लैकबेरी ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। ब्लैकबेरी की2 को भारत में 42,990 रुपये में बेचा जाता है। इसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड कई काम के शॉर्टकट के साथ आता है जिससे यूजर को सिर्फ एक बटन दबाने पर ऐप लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: BlackBerry Evolve, Evolve X smartphone Launch in India Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे