अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ग्रोफर्स भी हुए लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सामानों के लिए जा रहे हैं ऑर्डर

By रजनीश | Published: March 25, 2020 12:38 PM2020-03-25T12:38:55+5:302020-03-25T12:38:55+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर में 21 दिन की लॉकडाउन की घोषणा के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइटों ने भी अपनी तरफ से गैरजरूरी सामानों के ऑर्डर लेना और डिलीवरी बंद कर दी है।

bigbasket grofers amazon flipkart shut amid coronavirus lockdown | अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ग्रोफर्स भी हुए लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सामानों के लिए जा रहे हैं ऑर्डर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबिग बास्केट की तरफ से सिर्फ दूध की डिलीवरी की जा रही है। वह भी सुबह 7 बजे से पहले की जाएगी।अमेजन के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पैकेज्ड फूड, हेल्थकेयर, हाइजीन और पर्सनल सेफ्टी प्रोडक्ट्स का ऑर्डर लिया जाएगा।

कोरोना वायरस के चलते  ई-कॉमर्स साइट अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने अपनी कुछ सेवाओं को बंद कर दिया है। अमेजन के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रॉडक्ट के लिए ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने डिलीवरी सिस्टम को भी बंद कर दिया है। 

बिग बास्केट
बात करें बिग बास्केट की तो यहां सिर्फ दूध की डिलीवरी सुबह 7 बजे से पहले की जाएगी। दूसरी तरफ पनीर से लेकर ब्रेड डिलीवर करने वाली कंपनी दूधवाले डॉट कॉम ने भी अपनी सेवाएं बंद कर दी है। वहीं, कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से डिलीवरी बंद कर दी गई है।

अमेजन
अमेजन के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पैकेज्ड फूड, हेल्थकेयर, हाइजीन और पर्सनल सेफ्टी प्रोडक्ट्स का ऑर्डर लिया जाएगा और सिर्फ इन्हीं प्रॉडक्ट की डिलीवरी होगी। 

फ्लिपकार्ट
हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी है। फ्लिपकार्ट की साइट पर जाने पर एक मैसेज मिल रहा है जिसपर लिखा है कि हमें अपनी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद करते हैं, हालांकि हमारी कोशिश रहेगी कि हम जल्द वापस आएंगे। फ्लिपकार्ट ने लिखा है यह काफी मुश्किल समय है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। हमारी आपसे गुजारिश है कि आप भी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। हम जल्द ही वापस आएंगे।

ग्रोफर्स 
ग्रोफर्स ने भी गैर-जरूरी सामानों के ऑर्डर की डिलीवरी को कुछ समय तक के लिए बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि हमें पता है कि इस समय जरूरी सामान की डिलीवरी करना बहुत जरूरी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण सही समय पर डिलीवरी नहीं हो पा रही है। कंपनी ने बताया कि हमारे कई गोदाम बंद पड़े हैं। 

ग्रोफर्स ने अपने एप में एक मैसेज भी जारी किया है जिसके मुताबिक ग्रोफर्स अब किसी तरह का ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहा है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को सेवा दोबारा चालू होने पर सूचित करेगी।

बता दें कि कल यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद कंपनियों की तरफ से यह कदम उठाया गया है। 

Web Title: bigbasket grofers amazon flipkart shut amid coronavirus lockdown

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे