सेना के प्रति लोगों के सम्मान का फायदा उठाकर चूना लगा रहे हैं ठग, आर्मी का आईडी कार्ड दिखाकर कर रहे हैं फर्जीवाड़ा

By रजनीश | Published: August 28, 2020 06:00 PM2020-08-28T18:00:04+5:302020-08-28T18:00:04+5:30

सेना के प्रति लोगों के विश्वास का फायदा उठाते हुए ठग लोगों की भावना के साथ खेलते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं। Olx पर इस तरह की ठगी को लेकर सीआईएसएफ ( CISF) ने इसी साल जुलाई में चेतावनी भी जारी की थी।

Be alert if you are buying goods from Olx, showing ID of Army cheating lime | सेना के प्रति लोगों के सम्मान का फायदा उठाकर चूना लगा रहे हैं ठग, आर्मी का आईडी कार्ड दिखाकर कर रहे हैं फर्जीवाड़ा

इसी तरह की एक अन्य घटना से जुड़े पीड़ित को भेजे गए आईडी कार्ड की तस्वीर

Highlightsओएलएक्स पर ठगी का एक ताजा मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है।ओएलएक्स पर उन्हें एक गाड़ी पसंद आई। 24 अगस्त को उन्होंने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा और बेचने वालों से संपर्क किया।

ओएलएक्स जैसी वेबसाइट्स सेकंड हैंड सामान बेचने और खरीदने वालों के लिए पहचानी जाती है और कई बार इस वेबसाइट के जरिए बहुत अच्छी डील भी हो जाती है। लेकिन कुछ मामलों में आपको बहुत चौकन्ना रहने की जरूरत है। खासतौर से जब कोई भी सामान आपको बहुत ही कम कीमत में मिल रहा हो औऱ उसे बेचने वाला खुद को सेना से जुड़ा हुआ बता रहा हो तब सबसे ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है। 

दरअसल ओएलएक्स पर आजकल ठगों का एक पूरा गैंग सक्रिया है और ये लोगों को कार, एसी, फ्रिज जैसे बिल्कुल नए दिखने वाले सामानों को काफी कम कीमत में बेचने का लालच दिखाकर ठग रहे हैं। ये ठग लोगों का विश्वास जीतने के लिए आर्मी की फर्जी आईडी का सहारा ले रहे हैं।

ओएलएक्स पर ठगी का एक ताजा मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है। यहां एक एनजीओ संचालक को ओएलएक्स के ठगों ने अपना शिकार बना लिया। जम्मू में एक एनजीओ चलाने वाले राहुल अगुराल के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि एनजीओ के लिए उन्हें एक गाड़ी की जरूरत थी। 

ओएलएक्स पर उन्हें एक गाड़ी पसंद आई। 24 अगस्त को उन्होंने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा और बेचने वालों से संपर्क किया। OLX पर गाड़ी लिस्ट करने वाले ने राहुल को बताया कि वह सेना से है और उसकी पोस्टिंग जम्मू में है। 

ग्राहक को विश्वास दिलाने के लिए ठगों ने आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। इससे ग्राहक को और ज्यादा भरोसा हो गया। आईडी कार्ड देखने के बाद राहुल ने कार खरीद ली और कुछ पैसे भेज दिए, लेकिन तभी राहुल को संदेह हुआ। फिर बाद में पता चला कि राहुल को जो आईडी कार्ड दिखाई गई थी वह नकली थी और कार के कागज भी नकली थे। 

सेना के नाम ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले कई कई बार कई लोगों के साथ सेना की आईडी और सेना के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है। दरअसल सेना के प्रति लोगों के विश्वास का फायदा उठाते हुए ठग लोगों की भावना के साथ खेलते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं। Olx पर इस तरह की ठगी को लेकर सीआईएसएफ ( CISF) ने इसी साल जुलाई में चेतावनी भी जारी की थी।

Web Title: Be alert if you are buying goods from Olx, showing ID of Army cheating lime

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे