Asus ने लॉन्च किए ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 15, 2019 11:46 AM2019-03-15T11:46:52+5:302019-03-15T11:47:57+5:30

आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 लॉन्च किए हैं। आसुस जेनफोन के दोनों मॉडल दुनिया के पहले ऐसे हैंडसेट है जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन सिस्टम इन पैकेज (SiP) के साथ आते हैं।

Asus ZenFone Max Shot and ZenFone Max Plus M2 Launched with Snapdragon SiP 1 | Asus ने लॉन्च किए ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत

Asus ZenFone Max Shot and ZenFone Max Plus M2 Launched

Highlightsआसुस जेनफोन के दोनों मॉडल दुनिया के पहले ऐसे हैंडसेट है जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन सिस्टम इन पैकेज (SiP) के साथ आते हैंआसुस जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन एक जैसी हैZenFone Max Shot और Max Plus M2 में वाइड डिस्प्ले नॉच और 6.26 इंच की स्क्रीन दी गई है

ताइवानी कंपनी आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन ब्राजील में बुधवार को लॉन्च हुए है। आसुस जेनफोन के दोनों मॉडल दुनिया के पहले ऐसे हैंडसेट है जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन सिस्टम इन पैकेज (SiP) के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री ब्राजील में शुरू हो चुकी है।

हालांकि अभी तक इन फोन्स के भारत में लॉन्च किए जाने की कोई खबर नहीं है। आसुस जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन एक जैसी है। साथ ही इनमें वाइड डिस्प्ले नॉच और 6.26 इंच की स्क्रीन दी गई है।

Asus ZenFone Max Shot, Max Plus M2 कीमत

ब्राजील में ज़ेनफोन मैक्स शॉट के 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 25,800 रुपये है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 29,600 रुपये रखी गई है। दूसरी ओर आसुस जेनफोन मैक्स प्लस एम2 की कीमत करीब 29,600 रुपये

Asus ZenFone Max Shot, ZenFone Max Plus M2
Asus ZenFone Max Shot, ZenFone Max Plus M2

Asus Brazil के मुताबिक, ज़ेनफोन मैक्स शॉट के 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट का दाम करीब 25,800 रुपये है। इस फोन के 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत करीब 29,600 रुपये है। दूसरी तरफ, असूस ज़ेनफोन मैक्स प्लस एम2 का दाम करीब 24,800 रुपये है।

Asus ZenFone Max Shot, ZenFone Max Plus M2 स्पेसिफिकेशन

जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 में स्नैपड्रैगन एसआईपी 1 है। ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 हैंडसेट 6.26 इंच फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले से लैस हैं। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

Asus ZenFone Max Shot
Asus ZenFone Max Shot

फोन को पावर देने के लिए इसमें बैटरी 4000 एमएएच की दी गई है। फोन 4जी, ड्यूल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। अभी फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ रिलीज हुए हैं, लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड पाई अपडेट की गारंटी दी है।

ZenFone Max Shot में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
दूसरी तरफ, ZenFone Max Plus M2 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर साथ में काम करेंगे। इस फोन में भी 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

ZenFone Max Plus M2
ZenFone Max Plus M2

रैम और स्टोरेज पर आधारित आसुस ज़ेनफोन मैक्स शॉट के दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। ZenFone Max Plus M2 का एक मात्र वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है।

Web Title: Asus ZenFone Max Shot and ZenFone Max Plus M2 Launched with Snapdragon SiP 1

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे