ASUS ने लॉन्च किया मैक्स प्रो M2 का टाइटेनियम एडिशन स्मार्टफोन, जानें कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2019 12:07 PM2019-01-31T12:07:35+5:302019-01-31T12:07:35+5:30

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 की सफलता के बाद अब M2 का टाइटेनियम कलर भी लॉन्च कर दिया गया है...

Asus ZenFone Max Pro 2 Titanium colour variant goes official in India | ASUS ने लॉन्च किया मैक्स प्रो M2 का टाइटेनियम एडिशन स्मार्टफोन, जानें कीमत

ASUS ने लॉन्च किया मैक्स प्रो M2 का टाइटेनियम एडिशन स्मार्टफोन, जानें कीमत

आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M2 के टाइटेनियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले तक यह स्मार्टफोन सिर्फ ब्लू कलर में उपलब्ध था। टाइटेनियम कलर वाले फोन गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

टाइटेनियम कलर वाले मैक्स प्रो M2 की कीमत में कलर की वजह कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही 3 जीबी रैम / 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये, 4 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए एक बार फिर फोन का फीचर बता देते हैं। असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 2 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। इसमें 2280×1080 रिज़ॉल्यूशन वाला 6.26 इंच का फुलएचडी+ नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है जो कि 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दी गई है।

सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ ही एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका एक लेंस 12मेगापिक्सल और दूसरा लेंस 5मेगापिक्सल का दिया गया है। 

इस फोन को खास बनाता है इसका स्टॉक एंड्राएड होना। फोन एंड्राएड के 8.1 ओरियो पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज क्षमता को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मैक्स प्रो M2 भारत में लॉन्च किए गए मैक्स प्रो M1 का सक्सेसर है। हालांकि टाइटेनियम वैरिएंट का 6जीबी वैरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन ब्लू कलर वाला वेरिएंट 6जीबी के साथ भी उपलब्ध है।

Web Title: Asus ZenFone Max Pro 2 Titanium colour variant goes official in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे