फ्लिप कैमरा कैमरा के साथ Asus ZenFone 6 की लॉन्चिंग आज, कम कीमत और खास फीचर्स से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 16, 2019 12:30 PM2019-05-16T12:30:42+5:302019-05-16T12:30:42+5:30

Asus Zenfone 6 आज यानी कि 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसे 20:00 CEST में पेश किया जाएगा। वहीं भारतीय समय के हिसाब से ये फोन 11:30 रात को पेश किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आसुस के ऑफिशियल ट्विटर पर देखी जा सकती है।

Asus ZenFone 6 set to launch today: how to watch livestream, Flip cameras, expected price, specifications | फ्लिप कैमरा कैमरा के साथ Asus ZenFone 6 की लॉन्चिंग आज, कम कीमत और खास फीचर्स से होगा लैस

Asus ZenFone 6 set to launch today

Highlightsभारतीय समय के हिसाब से ये फोन 11:30 रात को पेश किया जाएगाZenFone 6 में 3.5mm हेडफोन जैक और ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलेगाZenFone 6 में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो सेल्फी के लिए रियर कैमरे का ही इस्तेमाल करेगा

साल 2019 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के नाम रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही OnePlus ने  अपने वनप्लस 7 सीरीज को लॉन्च किया है। अब दूसरी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Asus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 6 से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी का यह फोन लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7 को टक्कर देने वाला है।

बता दें कि Asus Zenfone 6 आज यानी कि 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसे 20:00 CEST में पेश किया जाएगा। वहीं भारतीय समय के हिसाब से ये फोन 11:30 रात को पेश किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आसुस के ऑफिशियल ट्विटर पर देखी जा सकती है।

कंपनी ने फोन के लॉन्च से पहले ही टीजर जारी कर दिया था। टीजर से यह कंफर्म होता है कि Asus Zenfone 6 में स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। असुस ने दावा किया है कि कंपनी का यह फोन दूसरे स्मार्टफोन्स से काफी अलग होने वाला है।

Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 6

वहीं, Asus की ओर से जारी किए गए टीजर से इसके फीचर्स की जो जानकारी मिली है इससे यह बात सामने आई है कि इसमें  नॉच के फुलस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा ZenFone 6 में 3.5mm हेडफोन जैक और ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलेगा। यानी दो सिम के अलावा एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।


इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2019 के सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। साथ ही कार्ड से इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी बैटरी 5000mAh तक हो सकती है। इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात भी लीक्स से पता चली है।

Asus ZenFone 6
Asus ZenFone 6

अब इसके खास फीचर की बात करें तो लीक से पता है कि ZenFone 6 में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो सेल्फी के लिए रियर कैमरे का ही इस्तेमाल करेगा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि फ्लिप कैमरा Galaxy A80 की तरह मोटराइज्ड होगा या इसे मैनुअल तरीके से पुश करना होगा। इस फ्लिप मॉड्यूल में दो कैमरे होंगे, जहां एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। भारत में इस स्मार्टफोन को ZenFone 5Z के अपग्रेड के तौर पर उतारा जा सकता है।

Web Title: Asus ZenFone 6 set to launch today: how to watch livestream, Flip cameras, expected price, specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे