आसुस के इस दो स्क्रीन वाले लैपटॉप में क्या है खास, ये काम होंगे आसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 02:49 PM2019-10-19T14:49:42+5:302019-10-19T14:49:42+5:30

आसुस इस ड्युअल स्क्रीन वाले लैपटॉप को लॉन्च करने के साथ ही दुनिया का पहला ड्युअल स्क्रीन वाला लैपटॉप बन गया है...

Asus launches two dual-screen laptops; prices, features, specifications | आसुस के इस दो स्क्रीन वाले लैपटॉप में क्या है खास, ये काम होंगे आसान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजेन बुक प्रो डुओ में कीबोर्ड के ठीक ऊपर दी गई दूसरी स्क्रीन एक किनारे से दूसरे किनारे तक है।लैपटॉप एलेक्सा वाइस सपोर्ट के साथ आता है।

स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने भारत में ड्युअल स्क्रीन वाला लैपटॉप पेश किया है। कंपनी ने ड्युअल स्क्रीन वाले दो लैपटॉप Zenbook Duo और Zenbook Pro Duo लॉन्च किया है। कीमत क्रमश: 89,990 रुपये और 2,09,990 रुपये रखी गयी है। इसी के साथ आसुस दो स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गयी है।

जेन बुक प्रो डुओ में कीबोर्ड के ठीक ऊपर दी गई दूसरी स्क्रीन एक किनारे से दूसरे किनारे तक है। यह डिस्प्ले मेन डिस्प्ले को और बड़ा (एक्सटेंड) करने का काम करती है। इसकी स्क्रीन 4K, UHD, OLED HDR सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करती है। लैपटॉप में स्मार्टफोन की तरह ही थिन बेजल्स दिये गए हैं। 

लैपटॉप एलेक्सा वाइस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 32जीबी DDR4 रैम दी गयी है। लोगों को इसका फीचर नाखुश कर सकता है कि इसमें एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। लैपटॉप की एक खासियत यह भी है कि दोनों ही स्क्रीन पर एक साथ अलग-अलग काम भी किये जा सकते हैं।

लैपटॉप में एक्स्ट्रा पैड दिया गया है जिससे टाइपिंग और अन्य दूसरे काम को करते हुए हाथ को आराम दिया जा सकता है। माउस वाले पार्ट में डिजिटल नंबर भी दिये गए हैं। यह लैपटॉप वीडियो एडिटिंग, कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिये कई तरह से उपयोगी साबित हो सकता है। 

Web Title: Asus launches two dual-screen laptops; prices, features, specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे