अब भारत में बनेगा Apple का iPhone XR, सस्ते में खरीदने का सपना होगा पूरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 03:04 PM2019-11-26T15:04:09+5:302019-11-26T15:07:45+5:30

मोबाइल फोन समेत ऐपल के सभी उत्पादों का विनिर्माण भारत में उपयोग के साथ निर्यात भी होगा। ऐपल (Apple) भारत में ताइवान की कंपनी विस्ट्रोन के साथ काम कर रही है।

Apple making iPhone XR in India, Salcomp to invest Rs 2,000 Cr in 5 years: Minister ravi shankar prasad | अब भारत में बनेगा Apple का iPhone XR, सस्ते में खरीदने का सपना होगा पूरा

अब भारत में बनेगा Apple का iPhone XR, सस्ते में खरीदने का सपना होगा पूरा

HighlightsApple ने घरेलू बाजार और निर्यात के लिये iPhone XR का उत्पाद शुरू किया हैमोबाइल चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सालकॉम्प अगले साल मार्च से उत्पादन शुरू करेगी

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बीते सोमवार को कहा कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने घरेलू बाजार और निर्यात के लिये आईफोन एक्सआर (iPhone XR) का उत्पाद शुरू किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल चार्जर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सालकॉम्प अगले साल मार्च से उत्पादन शुरू करेगी।

ऐपल को आईफोन के चार्जर की आपूर्ति करने वाली सालकॉम्प ने चेन्नई के समीप सेज में नोकिया बंद पड़ा कारखाना लेने के लिये समझौता किया है। कंपनी अगले पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कारखाना करीब 10 साल से बंद है और मार्च 2020 से परिचालन में लाया जाएगा।

प्रसाद ने कहा कि इकाई चार्जर और अन्य उपकरण का उत्पादन करेगी। कंपनी इसमें पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। प्रसाद ने ऐपल (Apple) एक्सआर फोन के भारत में विनिर्माण को प्रदर्शित करते हुए, "यह देश के लिये गर्व का क्षण है। पहले इसका डिजाइन कैलीफोर्निया में और असेंबलिंग चीन में होता था। अब यह भारत में असेंबल होगा। साथ विनिर्माण और विपणन भी भारत में होगा। हम ऐपल को भारत में अपना परिचालन बढ़ाने के लिये स्वागत करते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल फोन समेत ऐपल के सभी उत्पादों का विनिर्माण भारत में उपयोग के साथ निर्यात भी होगा। ऐपल (Apple) भारत में ताइवान की कंपनी विस्ट्रोन के साथ काम कर रही है। ताइवान की कंपनी अनुबंध के आधार पर विनिर्माण करती है। ऐपल इसके जरिए आईफोन 6 एस और 7 यहां बना रही है।

Web Title: Apple making iPhone XR in India, Salcomp to invest Rs 2,000 Cr in 5 years: Minister ravi shankar prasad

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे