Apple इस साल तीन नए iPhone करेगी लॉन्च, एक मॉडल होगा ट्रिपल रियर कैमरा से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 13, 2019 08:02 AM2019-01-13T08:02:49+5:302019-01-13T08:02:49+5:30

दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल iPhone XR के उत्तराधिकारी के रूप में एलसीडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के साथ दो नए प्रीमियम आईफोन मॉडल पेश करेगी। कंपनी अपने सबसे प्रीमियम मॉडल में अपना पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले नए मॉडल iPhone, iPhone XS Max की जगह लेगा।

Apple iPhone launch in 2019: Apple to launch 3 new iPhones this year features, triple rear camera | Apple इस साल तीन नए iPhone करेगी लॉन्च, एक मॉडल होगा ट्रिपल रियर कैमरा से लैस

Apple iPhone launch in 2019

HighlightsApple इस साल के अंत तक तीन नए आईफोन लॉन्च करेगीएक iPhone ट्रिपल कैमरे के साथ आने वाला है 2019 में लॉन्च होने वाले नए आईफोन में एप्पल 3D रियर फेसिंग कैमरा दे सकती है

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple इस साल के अंत तक तीन नए आईफोन लॉन्च करेगी। इनमें से एक iPhone ट्रिपल कैमरे के साथ आने वाला है। वहीं दूसरा आईफोन लो-कॉस्ट LCD डिस्प्ले वाला होगा। दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल iPhone XR के उत्तराधिकारी के रूप में एलसीडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के साथ दो नए प्रीमियम आईफोन मॉडल पेश करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

तीन कैमरा सेटअप से लैस होगा आना वाला आईफोन

बाजार में मौजूद दूसरे कंपनियों एंड्रॉयड स्मार्टफोन से टक्कर लेने के लिए एप्पल इस साल 3 रियर कैमरा वाला iPhone लॉन्च करेगा। कंपनी अपने सबसे प्रीमियम मॉडल में अपना पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप लाने की तैयारी कर रही है। आने वाले नए मॉडल iPhone, iPhone XS Max की जगह लेगा। जबकि, iPhone XR और iPhone XS के अपग्रेड वर्जन में ड्यूल रियर कैमरे मौजूद होंगे। आने वाले आईफोन के इन नए फीचर की खबर लगभग एक हफ्ते पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं, खबर यह भी है कि साल 2019 में लॉन्च होने वाले नए आईफोन में एप्पल 3D रियर फेसिंग कैमरा दे सकती है।

iphone X
iphone X

साल 2020 में LCD iPhone नहीं लाएगी Apple

सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple साल 2020 में LCD ऑप्शन को ड्रॉप कर देगी। यानी 2020 में कंपनी सिर्फ OLED स्क्रीन के साथ ही फोन पेश करेगी। इससे पहले 2019 में एप्पल आईफोन एक्सएस और एक्स मैक्स के अपग्रेड वर्जन को OLED स्क्रीन के साथ जबकि आईफोन XR के अपग्रेडेड वर्जन को एलसीडी स्क्रीन के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी का LCD डिस्प्ले के साथ आने वाला यह आखिरी आईफोन होगा।

iphone
iphone

इसके साथ ही कंपनी साल 2020 से सभी मॉडल के लिए ओएलईडी स्क्रीन लाने की तैयारी में है। यदि एप्पल ऐसा कोई कदम उठाती है तो आईफोन की कीमत अगले साल एक बार फिर बढ़ेंगी। एक दूसरी लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल अपने कैमरा सिस्टम्स में लॉन्ग डिस्टेंस टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रही है। इस फीचर का इस्तेमाल सिक्यॉरिटी, गेमिंग और एग्युमेंटेड रियल्टी एप्लीकेशंस में किया जा सकता है। OnLeaks के मुताबिक, नए आने वाले iPhone का नाम iPhone XI होगा। फिलहाल, नए iPhone इंजीनियरिंग वेलिडेशन टेस्ट स्टेज में हैं। 

Web Title: Apple iPhone launch in 2019: Apple to launch 3 new iPhones this year features, triple rear camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे