अक्टूबर 2018 में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले टॉप 10 स्मार्टफोन में Huawei ने मारी बाजी, AnTuTu ने जारी की लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 5, 2018 01:18 PM2018-11-05T13:18:15+5:302018-11-05T13:18:15+5:30

AnTuTu: Huawei Mate 20 number one october Best performance smartphone in the List: एक बेंचमार्किंग वेबसाइट है जो स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के आधार पर स्कोर देता है। स्मार्टफोन बेंचमार्क यूजर को सुझाव देता कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान हैंडसेट कैसे काम करता है। एंटूटू बेंचमार्क लिस्ट में सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं।

AnTuTu: Huawei Mate 20 number one october Best performance smartphone in the list | अक्टूबर 2018 में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले टॉप 10 स्मार्टफोन में Huawei ने मारी बाजी, AnTuTu ने जारी की लिस्ट

AnTuTu List on Best performance Smartphone

Highlightsटॉप 3 में Huawei Mate 20 सीरीज स्मार्टफोन लिस्टटॉप 10 में OnePlus 6 भी है शामिलटॉप 5 में मिली Xiaomi Black Shark स्मार्टफोन को जगह

नई दिल्ली, 5 नवंबर: एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर बेंचमार्क ऐप्स AnTuTu ने अक्टूबर 2018 की एक लिस्ट पोस्ट की है। इस लिस्ट में परफॉर्मेंस के आधार पर टॉप स्मार्टफोन की एक लिस्ट बताई गई है। कंपनी ने अक्टूबर माह में औसत से ज्यादा स्कोर करने वाले 10 डिवाइस की एक लिस्ट जारी की है। बता दें कि AnTuTu एक बेंचमार्किंग वेबसाइट है जो स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के आधार पर स्कोर देता है। स्मार्टफोन बेंचमार्क यूजर को सुझाव देता कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान हैंडसेट कैसे काम करता है। एंटूटू बेंचमार्क लिस्ट में सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं।

huawei-mate-20-smartphone
huawei-mate-20-smartphone

चीनी वेबसाइट Weibo पर अंतूतू की ओर से साल 2018 अक्टूबर के टॉप 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट जारी किया है। लिस्ट के पहले से तीसरे पायदान पर हुआवे ने कब्जा किया है। हुआवे मेट सीरीज ने इस लिस्ट में टॉप 3 में जगह बनाई है। जिसमें Huawei Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20 X स्मार्टफोन शामिल है। यह तीनों ही स्मार्टफोन हाईसिलिकॉन 980 चिपसेट के साथ आता है। अंतूतू बेंचमार्क में हुआवे मेट 20 ने 311,840, मेट 20 प्रो ने 307,693 और मेट 20 एक्स ने 303,112 स्कोर किया है।

अब बात करें चौथे और पांचवे नंबर की तो हाल ही लॉन्च हुए Xiaomi Black Shark Helo और इसके पुराने वेरिएंट Black Shark ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में ये दोनों स्मार्टफोन 301,757 और 293,544 स्कोर के साथ शामिल है।

antutu-list Oct 2018
antutu-list Oct 2018

वहीं, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ आने वाला Meizu 16 इस लिस्ट पर छठे स्थान पर है। जबकि सातवें नंबर पर चीनी कंपनी वनप्लस के पिछले स्मार्टफोन OnePlus 6 को जगह मिली है।

आठवीं, नौवीं और दसवें स्थान पर Asus ROG Phone, Smartisan R1 और Nubia Z18 हैं। इन स्मार्टफोन ने बेंचमार्क पर क्रमश: 291,701, 291,102, और 290,332 स्कोर किया है।

English summary :
AnTuTu, a popular benchmark app for Android smartphones, posted a list of October 2018. A list of Top Smartphones is based on this list in terms of performance.


Web Title: AnTuTu: Huawei Mate 20 number one october Best performance smartphone in the list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे