फ्लिपकार्ट-अमेजन पर शुरू हुई स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी की बिक्री, सिर्फ यही लोग कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर

By रजनीश | Published: May 4, 2020 11:04 AM2020-05-04T11:04:38+5:302020-05-04T11:05:47+5:30

भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ स्टोर भी खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन स्टोर भी शामिल हैं।

Amazon, Flipkart to start deliveries of non-essential items But can you order | फ्लिपकार्ट-अमेजन पर शुरू हुई स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी की बिक्री, सिर्फ यही लोग कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई गाइडलाइन के अनुसार, ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। गाइडलाइन के मुताबिक देश के रेड जोन वाले इलाकों में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं होगी।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। लेकिन इस बार लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही राज्यों और इलाकों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई से गैर-जरूरी सामानों की बिक्री भी ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी। 

इसका मतलब है कि अब लोग 4 मई से स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और फ्रिज खरीद सकेंगे। इसके साथ ही ग्रीन औऱ ऑरेंज जोन में रिटेल स्टोर्स भी खोले जाएंगे।

क्या कहती है नई गाइडलाइन
नई गाइडलाइन के अनुसार, ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे।

गाइडलाइन के मुताबिक देश के रेड जोन वाले इलाकों में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं होगी। इन क्षेत्रों में लोगों तक केवल जरूरी सामान ही पहुंचाया जाएगा। 

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहर रेड जोन में शामिल हैं। इन शहरों के रेड जोन क्षेत्रों में गैर-जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जाएगी। साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों की 60 फीसदी तक बिक्री होने के अनुमान लगाया गया है।

खुलेंगी गैरजरूरी सामानों की दुकानें
भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ स्टोर भी खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन स्टोर भी शामिल हैं। ऐसे में लोगों के लिए स्मार्टफोन खरीदना और कई सामान जो गैर जरूरी सामानों में आते हैं उनको खरीदना अब आसान होगा।

Web Title: Amazon, Flipkart to start deliveries of non-essential items But can you order

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे