फेसबुक यूजर्स अब अपनी फोटो सीधे गूगल पर कर सकेंगे ट्रांसफर, ये है आसान तरीका

By रजनीश | Published: June 5, 2020 03:59 PM2020-06-05T15:59:00+5:302020-06-05T15:59:00+5:30

मोबाइल एप निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सुविधाएं देने और यूजर्स को खुद से जोड़े रखने के लिए समय के साथ कई तरह के अपडेट देती रहती हैं। देखें तो पहले लोग चैटिंग के लिए व्हाट्सएप और वीडियो कॉलिंग के लिए दूसरे एप का इस्तेमाल करते थे लेकिन व्हाट्सएप ने भी वीडियो कॉलिंग का फीचर देना शुरू कर दिया।

All Facebook users can now transfer their pictures to Google Photos directly | फेसबुक यूजर्स अब अपनी फोटो सीधे गूगल पर कर सकेंगे ट्रांसफर, ये है आसान तरीका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफेसबुक के इस नए टूल का इस्तेमाल मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट के तहत यूजर्स को ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के इरादे से शुरू किया है।

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक नए फीचर या कहें नए टूल का ऐलान किया है। फेसबुक इस नए टूल के जरिए ग्लोबली फोटो ट्रांसफर टूल रोल आउट कर रहा है। इसके जरिए फेसबुक यूजर्स अपनी तस्वीरें और विडियो सीधे गूगल फोटोज में मूव कर सकेंगे। 

फेसबुक के इस नए फीचर के जरिए अब फोटोज को ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक के सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। वहां पर आप सर्च करें योर फेसबुक इंफॉर्मेशन (Your Facebook Information), अब इसी के भीतर आपको ट्रांसफर अ कॉपी ऑफ योर फोटोज ऑर वीडियोज (Transfer a copy of your photos or videos) का ऑप्शन मिलेगा। 

जब इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो वेरिफाई करने के लिए यह आपसे पासवर्ड मांगेगा। यहां आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डाल देना है। इसके बाद आप ड्रॉपडाउन मेन्यू से गूगल फोटोज (Google Photos) का विकल्प चुनें। फोटोज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने गूगल फोटोज (Google Photos) का पासवर्ड डालकर डालना होगा।

Settings>Your Facebook Information>Transfer a copy of your photos or videos>Google Photos

फेसबुक के इस नए टूल का इस्तेमाल मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसबुक ने हाल ही में गूगल फोटोज के साथ समझौता किया है। जिसकी मदद से लोगों को ये नई सुविधा मिल पा रही है। इस फीचर को हाल ही में कनाडा और अमेरिका में फेसबुक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था।

दरअसल कंपनी ने डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट के तहत यूजर्स को ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के इरादे से शुरू किया गया, जिसकी मदद से यूजर्स अपने डाटा को ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के बीच ट्रांसफर कर सके। एक तरह से यह प्रोजेक्ट ओपन सोर्स लाइब्रेरी उपलब्ध कराता है।

Web Title: All Facebook users can now transfer their pictures to Google Photos directly

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे