Airtel ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Pre-paid पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदे

By गुणातीत ओझा | Published: November 18, 2020 02:33 PM2020-11-18T14:33:28+5:302020-11-18T20:41:49+5:30

भारती एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले 'Post Pack Benefits' की जानकारी दी है। पोस्ट पैक बेनिफिट्स उन सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए हैं जो एक वैलिड प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं।

airtel post pack benefits for prepaid vouchers know all details | Airtel ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Pre-paid पैक खत्म होने के बाद भी मिलेंगे ये फायदे

airtel

भारती एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किए जाने वाले 'Post Pack Benefits' की जानकारी दी है। पोस्ट पैक बेनिफिट्स उन सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए हैं जो एक वैलिड प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये वो बेनिफिट्स हैं जिन्हें कंपनी डेली या हर महीने मिलने वाले डेटा, वॉइस और एसएमएस बेनिफिट खत्म होने के बा ऑफर करती है।

उदाहरण के लिए, एयरटेल के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। यानी पोस्ट पैक बेनिफिट तब इफेक्ट में आएगा जबकि यूजर्स का डेली डेटा बेनिफिट खत्म हो जाएगा। इसके अलावा एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, डेली एसएमएस कोटा समेत दूसरे फायदे भी ऑफर किए हैं। आइये इनके बारे में जानें सबकुछ...

भारती एयरटेल के अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान की बात करें तो कंपनी 19 रुपये, 129 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 197 रुपये, 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 297 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 379 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 497 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 647 रुपये, 698 रुपये, 1,498 रुपये, 2498 रुपये और 2,698 रुपये ऑफर करती है। इन पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इन सभी प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के दौरान कोई फीस नहीं लगेगी।

डेटा बेनिफिट की बात करें तो 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 297 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 497 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 647 रुपये, 2,498 रुपये और 2,698 रुपये वाले रिचार्ज पैक डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। हर प्लान में मिलने वाले डेली डेटा की लिमिट अलग-अलग है। डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। गौर करने वाली बात है कि इस स्पीड के साथ यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप मेसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।

वहीं 19 रुपये, 48 रुपये, 49 रुपये, 79 रुपये, 98 रुपये, 129 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 197 रुपये, 251 रुपये, 379 रुपये, 401 रुपये और 1,498 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी या वाउचर टैरिफ प्लान के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।

एसएमएस बेनिफिट्स की बात करें तो फिक्स्ड कोटा खत्म होने के बाद 1 रुपये/1.5 रुपये प्रति एसएमएस के हिसाब से चार्ज देना होता है। ऊपर बताए गए सभी पैक में 100 एसएमएस प्रति दिन के लिए मुफ्त मिलते हैं।

इसके अलावा, एयरटेल का कहना है कि जम्मू और कश्मीर के लिए रोमिंग बेनिफिट्स उपलब्ध नहीं हैं। टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को प्रीपेड प्लान में मिलने वाले सभी अनलिमिटेड बेनिफिट्स पर्सनल और नॉन-कमर्शल इस्तेमाल के लिए है।

197 रुपये, 297 रुपये, 497 रुपये और 647 रुपये वाले प्रीपेड प्लान 'First Time Recharge' के तौर पर सिर्फ नए एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Web Title: airtel post pack benefits for prepaid vouchers know all details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे