Jio को टक्कर देने के लिए Airtel का बंपर ऑफर, महज इस कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2019 02:18 PM2019-09-14T14:18:21+5:302019-09-14T14:18:21+5:30

एयरटेल ने इस प्लान को खास तौर के जियो को टक्कर देने के लिए उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जिनकी पहली डिमांड डेली अनलिमिटेड डेटा होती है।

Airtel bumper offer to bump Jio, just get unlimited data at this price | Jio को टक्कर देने के लिए Airtel का बंपर ऑफर, महज इस कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel का बंपर ऑफर, महज इस कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Highlights इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्क्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है।इस प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड मिलती है

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा ‘Jio Fiber’ गुरुवार (5 सितंबर) से शुरू कर दी है। इससे ब्रॉबैंड सेक्टर में खलबली मच गई है। जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए अब एयरटेल ने एक आकर्षक प्लान पेश किया है। एयरटेल ने 1999 रुपये के VIP broadband प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। एयरटेल ने इस प्लान को खास तौर के जियो को टक्कर देने के लिए उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जिनकी पहली डिमांड डेली अनलिमिटेड डेटा होती है।

एयरटेल ब्रॉडबैंड के इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्क्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है। इतना ही नहीं तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर कर रहा है। साथ ही साथ यूजर्स को जी5 और एयरटेल Xstream ऐप का भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यहीं बातें जियो फाइबर के मुकाबले इस प्लान को आगे बढ़ाती हैं।

इस प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड मिलती है और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान के महीने भर फीस 1999 रुपये है। 

रेटिंग एजेंसी Crisil (क्रिसिल) ने कहा है कि जियो फाइबर के प्लान मार्केट बदलने की ताकत नहीं रखते हैं। इसके साथ ही 2500 रुपये की नॉन-रिफंडेबल डिपॉजिट फीस और प्रीमियम कॉन्टेंट देखने के लिए ली जाने वाली कीमत ग्राहकों को जियो फाइबर कनेक्शन लेने के विचार को बदल सकता है।

Web Title: Airtel bumper offer to bump Jio, just get unlimited data at this price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे