2020 Upcoming Smartphones: ये हैं साल 2020 में आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट, iPhone 12 से लेकर Samsung Galaxy Fold 2 तक हैं शामिल
By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 24, 2019 09:31 AM2019-12-24T09:31:57+5:302019-12-24T09:32:24+5:30
स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज को 2020 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती हैं। इसके अलावा ये कंपनियां अपने उन स्मार्टफोन्स को भी 2020 में लॉन्च कर सकती है, जो पिछले साल 2019 में किसी वजह से लॉन्च नहीं हो सकें।
भारत में 2019 में कई शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। इसमें Apple iPhone, Samsung Galaxy Fold, OnePlus की सीरीज के अलावा कई स्मार्टफोन्स की सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा गया। भारत के लोगों की तरफ से इन फोन्स के लिए खासा क्रेज देखने को मिला।
इसी उत्साह को देखते हुए स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज को 2020 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती हैं। इसके अलावा ये कंपनियां अपने उन स्मार्टफोन्स को भी 2020 में लॉन्च कर सकती है, जो पिछले साल 2019 में किसी वजह से लॉन्च नहीं हो सकें।
आइए देखते हैं 2020 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स....
Apple iPhone 12
ऐपल कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले आईफोन 11 को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च होने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपने आईफोन की सीरीज के अगले iPhone 12 को लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक iPhone 12 के तीन 5जी और तीन 3जी के मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी पहली बार आईफोन12 की सीरीज में AMOLED की डिस्प्ले पैनल और क्वालकॉम का 5जी प्रोसेसर भी इस्तेमाल कर सकती है।
Motorola Razr
मोटोरोला कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर को 2019 में भारत से बाहर अमेरिका लॉन्च कर चुकी है। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपने इस नए फोन को भारत में भी अगले साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने मोटोरोला रेजर को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऐड कर दिया है।
OnePlus 8 आने वाली सीरीज
खबरों के मुताबिक OnePlus अपनी अगली सीरीज में वनप्लस 8, वनप्लस8 प्रो और वनप्लस 8 लाइट को लॉन्च कर सकती है। साथ ही उम्मीद जतायी जा रही है कि वनप्लस अपने इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले को भी ला सकती है। जिससे फोन की पिक्चर क्वालिटी को शानदार बनाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy S11 के आने वाली सीरीज
खबरों के अनुसार सैमसंग कंपनी अगले साल 2020 में सैमसंग गैलेक्सी एस11 की सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसनें सैमसंग एस11, सैमसंग एस11 लाइट और सैमसंग एस11 प्लस के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। कंपनी इन स्मार्टफोन्स में कुछ शानदार फीचर ला सकती है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy Fold 2 के आने वाली सीरीज
सैमसंग कंपनी अपने एक से बढ़कर एक शानदार फोन्स की सीरीज भारत की मार्केट में उतार रही है। अब दोबारा खबरें आ रही हैं कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड वन के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अगले साल 2020 में लॉन्च कर सकती है। साथ ही इस फोन की कीमत पिछली सीरीज के फोन से कम रखी जा सकती है।
Xiaomi Mi Note 10 के आने वाली सीरीज
खबरे के मुताबिक शाओमी एमआई नोट 10 को अगले के कुछ महीनों के बाद लॉन्च कर किया जा सकता है। इसमें हमें 108 मेगापिक्सल शानदार कैमरे की क्वालिटी देखने को भी मिल सकती है। इसके अलावा इस फोन में 5जी रेडी चिप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है।