Lord Shiva Worship Method:भगवान शिव की कृपा अगर किसी के ऊपर हो जाए तो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है। कहते हैं शिव अगर रूठ जाएं और अगर उन्हें सच्चे मन से पूजा जाए तो भी वो बहुत जल्दी मान जाते हैं। शास्त्रों की माने तो शिव का गुस्सा सबसे तेज है, वैसे तो वो जल्दी नाराज नहीं होते लेकिन अगर शिव किसी से नाराज हो जाएं तो उनकी तीसरी आंख से कोई बच भी नहीं सकता। सिर्फ यही नहीं सोमवार का व्रत सभी व्रतों में लोकप्रिय भी है। सिर्फ अच्छे जीवन साथी के लिए ही नहीं लोग अपने जीवन में सुख और शांति के लिए भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। शिव की पूजा करते समय भी कुछ खास बातों का ध्यान देंगें तो यह आपकी पूजा को और भी सफल बनाएगा। आज हम आपको शिव को खुश रखने के ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आप भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं।
सोमवार को पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर कोशिश करें कि आस-पास मौजूद किसी शिव मंदिर जाएं और दूध में सफेद चावल डाल कर, शिवलिंग पर अर्पित करें।
2. अगर आप मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही तांबे के बर्तन में शिवलिंग को रखें और गंगाजल से अभिषेक करें। इसके बाद दूध, घी, शहद से भी शिवलिंग का अभिषेक करें।
3. सोमवार के दिन शिव को बेलपत्र, धतूरा, सफेद कपड़ा और सफेद माला के साथ भांग का भोग जरूर लगाएं साथ ही किसी सफेद फल या सफेद मिठाई का भोग लगायें।
4. अभिषेक और भोग लगाते समय मंत्रों का उच्चारण करना बहुत जरुरी है। इसलिए महामृत्युंजय जाप, शिव का पंचाक्षरी मंत्र या कोई भी शिव मंत्र का जाप जरुर करें।
5. शिव की कथा को खुद तो सुनें ही कोशिश करें कि आपके आस-पास के लोग को भी आप शिव की कथा जरुर सुनाएं।
6. सोमवार के दिन यदि आप व्रत हैं तो अपने खाने में सफेद चीजों को जरुर शामिल करें।
7. प्रसाद में गंगाजल, तुलसी, लौंग, चूरमा, खीर आदि को ही चुनना चाहिए।
8. 16 सोमवार के व्रत के नियम और पूजन समय को खंडित ना होने दें और पूजा के बाद सफेद कपड़ा दान करें।