आपके बाल बताएंगे कैसा है आपका स्वभाव, शुभ नहीं होते दो मुंहे बाल

By मेघना वर्मा | Published: October 24, 2018 04:02 PM2018-10-24T16:02:20+5:302018-10-24T16:02:20+5:30

माना जाता है कि जिनके बाल पतले होते हैं उनका स्वभाव उत्तम होता है। ऐसे व्यक्ति उदार दिल के और बहुत व्यावहारी होते हैं।

what your hairstyle says about you and about your nature | आपके बाल बताएंगे कैसा है आपका स्वभाव, शुभ नहीं होते दो मुंहे बाल

आपके बाल बताएंगे कैसा है आपका स्वभाव, शुभ नहीं होते दो मुंहे बाल

भारतीय ज्योतिष शास्त्र का हिस्सा समुद्र शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के किसी अंग को देखकर उसके स्वभाव को पहचाना जा सकता है। इसी समुद्र शास्त्र के अनुसार इंसान के बालों को देखकर उसके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है। वैसे तो बाल मृत कोशिकाओं से बनते हैं। रूप और मेकअप में बालों को अहम रोल होता है मगर आपके स्वभाव को परखने में भी आपके बाल काफी हद तक मदद करते हैं। अपने बाल के हिसाब से आप भी जानिए कैसा है आपका स्वभाव।

अगर आपके है दो मुंहे बाल

समुद्रशास्त्र के अनुसार मनुष्य में एक रोमकूप से एक बाल निकलना ही शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आपके दो मुंहे बाल हैं या एक ही रोमकूप से दो बाल निकल रहे हैं तो ऐसे लोगों को स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहता है। दो मुंहे बाल वाले लोग अक्सर दो विचारधारोओं को फॉलो करते हैं। एक विषय पर इनकी एक राय आ जाए ऐसा बहुत कम ही हो पाता है। किसी भी निर्णय तक पहुंचने में इन्हें दिक्कत होती है। 

अगर आपके हैं काले बाल

लोगों के बालों का रंग भी अलग-अलग होता है। किसी के काले बाल होते हैं तो किसी के भूरे। कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके बाल काले और भूरे का मिक्सचर होते हैं। यदि आपके बाल भी काले हैं तो समुद्र शास्त्र के अनुसार आप पूर्ण स्वस्थय, कर्मठ और उच्च जीवन शक्ति वाले होते हैं। अगर आपके बाल जल्दि ही सफेद हो जाएं तो आप मानसिक रूप से कमजोर होते हैं और चीजों को लेकर चिंता में रहते हैं। 

अगर पतले हैं आपके बाल

माना जाता है कि जिनके बाल पतले होते हैं उनका स्वभाव उत्तम होता है। ऐसे व्यक्ति उदार दिल के और बहुत व्यावहारी होते हैं। हां इनमें संकोच जरूर होता है लेकिन सारे निर्णय सोच-समझ कर और समझदारी से लेते हैं। इसके विपरीत मोटे बाल वाले लोग उत्तम स्वास्थय और उच्च जीवन शैली के होते हैं। 

अगर कर्ली हैं आपके बाल

अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप बहुत फन लविंग हैं। आप ना सिर्फ खुद खुश रहते हैं बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखना चाहते हैं। एक सबसे जरूरी बात ये हैं कि आप किसी भी काम को करने में किसी भी निर्णय को लेने में तेज होते हैं। 

अगर छोटे हैं आपके बाल

अगर आपके बाल छोटे हैं और उनको बढ़ने में मुश्किल होती है तो आप अच्छे थिंकर है। चीजों को देखने का नजरिया आपमें सबसे हट कर है। हमेशा सबकी भलाई के बारे में सोचते हैं और वैसा ही काम करते हैं जिससे आपको सफलता जल्दी मिलती है। 

अगर लम्बे हैं आपके बाल

अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप बहुत इमोशनल हैं। हां ये बात अलग है कि आप बाहर से खुद को सख्त दिखाते हैं मगर आप दिल से काफी भावुक हैं। बहुत जल्दी किसी पर विश्वास कर लेना आपकी कमजोरी है और इसी की वजह से बहुत बार आप धोखा भी खा जाते हैं। 

Web Title: what your hairstyle says about you and about your nature

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे