देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए सरकार ने रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू कर दिया था। जिसके बाद से ही रामायण को लेकर चारों ओर बज्ज रहा। रामायण के किरदारों को आज के यंगस्टर्स ने भी खूब पसंद किया।
वहीं रामायण के किरदार श्री राम(अरुण गोविल), सीता (दीपिका) और लक्ष्मण(सुनील लहरी) को अवॉर्ड देने की मांग भी तेज हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फॉर रामायण ट्रेंड कर रहा है। लोग ट्विटर पर #AwardForRamayan लिखकर इन सभी किरदारों को अवॉर्ड देने की बात कर रहे हैं।
'मेघनाद' को मिले भारत रत्न
श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के अलावा लोगों ने मेघनाद के किरदार को भी उनके पावरफुल किरदार के लिए भारत रत्न देने की मांग कर डाली है। लोगों ने पीएम मोदी तक को ट्वीट करके इस बात को कहा है कि रामायण के किरदार पद्म श्री और नेशनल अवॉर्ड्स के हकदार हैं।
बता दें अरुण गोविल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को लिखा था, 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.' इसी के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने रामायण को अवॉर्ड देने की मांग की।
लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ और डीडी भारती पर ’महाभारत’ का प्रसारण फिर से करने का निर्णय लिया गया था। दोनों धारावाहिकों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है। इस समय उत्तर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें लव और कुश की कहानी दिखाई जा रही है।
दोनों धारावाहिक हिन्दू धर्मग्रंथ पर आधारित है और जब इसे पहली बार प्रसारित किया गया था तब भी इसे जबर्दस्त लोकप्रियता मिली थी । धारावाहिकों के चयन की एल1 प्रक्रिया को 1990 के बाद पेश किया गया था । सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पीटीआई भाषा से बताया था कि वो इसकी पूरी तरह से समीक्षा करना चाहते हैं कि राष्ट्रीय प्रसारक पर सर्वश्रेष्ठ धारावाहित आना चाहिए ।
दूरदर्शन के दूसरे पुराने कार्यक्रमों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। डीडी नेशनल करीब एक महीने तक नंबर एक मनोरंजन चैनल रहा है। कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों को घरों में मनोरंजन देने का ये फैसला लोगों के दिलों तक भी पहुंचा।