भगवान श्री महाकाल की धूमधाम से निकली दूसरी सवारी, पालकी में दिये भक्तों को दर्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 7, 2018 09:32 AM2018-08-07T09:32:42+5:302018-08-07T09:32:42+5:30

सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुड़सवार, पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियां तथा पुलिस बैंड तथा भजन मंडलिया भी शामिल थी।

The second ride of Lord Shri Mahakal is held, devotees take homage | भगवान श्री महाकाल की धूमधाम से निकली दूसरी सवारी, पालकी में दिये भक्तों को दर्शन

भगवान श्री महाकाल की धूमधाम से निकली दूसरी सवारी, पालकी में दिये भक्तों को दर्शन

भगवान श्री महाकालेश्वर की दूसरी सवारी सेामवार अपरांन्ह श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाली गयी। सवारी निकालने के पूर्व सभा मंडप में पालकी पूजन कलेक्टर मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने केन्द्रीय सिहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रशासक अभिषेक दुवे की उपस्थिति में किया। पूजन के उपरान्त बाबा श्री महाकालेष्वर श्री चन्द्रमौलेश्वर के स्वरूप में चांदी की पालकी में एवं श्री मनमहेश स्वरूप में  हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। पालकी को कलेक्टर एवं एसपी के साथ ही अतिथियों ने कांधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।

जैसे ही पालकी मंदिर द्वार पहुची, सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया, जय श्री महाकाल के जयकारे से वातावरण शिवमय हो गया। पालकी जैसे-जैसे आगे बढती गयी कडाबीन के धमाकों से राजा श्री महाकाल के भ्रमण पर निकलने की सूचना मार्ग में खडे श्रद्धालुओं को दी जा रही थी। सवारी अपने निर्धारित मार्ग श्री महाकाल रोड, गुदरी चैराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुची। यहाँ पर श्री मनमहेश व चन्द्रमौलेश्वर भगवान एवं माँ क्षिप्रा का पूजन किया गया। पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार पर निकाली गई

सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुड़सवार, पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियां तथा पुलिस बैंड तथा भजन मंडलिया भी शामिल थी। सवारी मार्ग में पुलिस एवं प्रषासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाए  की गयी है। सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर लगातार साथ चलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। तीसरी सवारी में शिव ताण्डव की प्रतिमा शामिल होगी
13 अगस्त को तीसरी सवारी निकाली जायेगी। तीसरी सवारी में श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में श्री महमहेश हाथी के अतिरिक्त श्री शिव ताण्डव की प्रतिमा गरूड पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे।

(रिपोर्ट- ब्रीजेश परमार)

Web Title: The second ride of Lord Shri Mahakal is held, devotees take homage

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे