हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस एकादाशी को सब पापों का हरण करने वाली माना जाता है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने वाले को धनधान्य, तेज, सौन्दर्य प्राप्त होता है। इस वर्ष 31 जनवरी, 2019 दिन बृहस्पतिवार को षटतिला एकादशी है।
षटतिला एकादशी व्रत, पूजा विधि:
एकादशी की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान विष्णु का ध्यान करें। विष्णु पूजा उपरान्त व्रत का संकल्प लें और दिनभर फलाहार का ही सेवन करें। विष्णु पूजा में गंगा जल, तुलसी, चने दाल, गुड़, तिल, फूल आदि सभी सात्विक चीजों का उपयोग करें। ये सभी चीजें भगवान नारायण को अर्पित करें। संध्या काल में दीपदान और दान-दक्षिणा भी करें।
एकादशी पर करें ये उपाय:
1) प्रत्येक एकादशी की पूजा भगवान विष्णु या उनके अवतार से जुड़ी होती है। विष्णु को पीला रंग बेहद पसंद है, इसलिए इसदिन उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें पीले रंग के वस्त्र जरूर अर्पित करें
2) पीले वस्त्र ही नहीं, श्रीहरि को पीले रंग के खाद्य पदार्थों का भी भोग लगाएं। पीले केले या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और बाद में इसे प्रसाद के रूप में गरीबों में बांट दें
3) व्रत कर रहे हैं या नहीं, लेकिन भगवान विष्णु को एकादशी के दिन खीर का भोग अवश्य लगाएं
4) भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें और उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वे प्रसन्न होते हैं
यह भी पढ़ें: फरवरी माह के व्रत-त्योहार: जानें कब है मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, रविदास जयंती
5) भगवान विष्णु को कमल का फूल प्रिय है, इसदिन मंदिर जा कर भगवान कृष्ण या भगवान राम की मूर्ति पर कमल का फूल चढ़ाएं
6) मन की किसी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो किसी भी कादशी पर भगवान विष्णु को इत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं