सूर्य ग्रहण के चलते 26 दिसंबर को इतने घंटों के लिए बंद रहेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट

By भाषा | Published: November 25, 2019 01:10 PM2019-11-25T13:10:29+5:302019-11-25T14:42:04+5:30

Sabarimala Temple were closed during Solar Eclipse | सूर्य ग्रहण के चलते 26 दिसंबर को इतने घंटों के लिए बंद रहेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट

सूर्य ग्रहण के चलते 26 दिसंबर को इतने घंटों के लिए बंद रहेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट

सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। सबरीमला मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा ‘मंडलम मकरवीलक्कु’ 17 नवंबर को शुरू हुयी थी और इसके लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को कहा कि गर्भगृह उस दिन (26 दिसंबर को) सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के बीच बंद रहेगा। उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न ग्यारह बज कर 13 मिनट तक रहेगा। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा।

इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा। सबरीमला ‘तंत्री’ (मुख्य पुरोहित) महेश मोहनारू ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि के दौरान मंदिर को खुला रखना सही नहीं है। बोर्ड संचालित मलिकाप्पुरम और पंबा मंदिर भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

English summary :
The womb house of Lord Ayyappa temple in Sabarimala will remain closed for four hours on 26 December due to solar eclipse. The two-month-long annual pilgrimage 'Mandalam Makaravilakku' at the Sabarimala temple started on 17 November and is thronged by devotees.


Web Title: Sabarimala Temple were closed during Solar Eclipse

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे