आज पूर्णिमा और गुरूवार के शुभ संयोग पर करें ये काम, एक साथ कई मुरादें होंगी पूरी

By गुलनीत कौर | Published: June 28, 2018 03:12 PM2018-06-28T15:12:04+5:302018-06-28T15:12:04+5:30

दिन में किसी भी समय शिव मंदिर जाएं और 'ॐ महादेवाय नमः' का 108 बार जाप करें

Perform astrological remedies on Jyestha month purnima and thursday auspicious time | आज पूर्णिमा और गुरूवार के शुभ संयोग पर करें ये काम, एक साथ कई मुरादें होंगी पूरी

आज पूर्णिमा और गुरूवार के शुभ संयोग पर करें ये काम, एक साथ कई मुरादें होंगी पूरी

आज यानी 28 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा है। यूं तो हर महीने की पूर्णिमा एवं अमावस्या तिथि को हिन्दू धार्मिक म्नाय्ताओं के अनुसार महत्वपूर्ण ही माना जाता है, किन्तु ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि का काफी महत्व बताया गया है। इस पूर्णिमा तिथि के बाद से ही कई धार्मिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। धार्मिक स्थलों पर पूर्णिमा स्नान का खास आयोजन भी कराया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि गुरूवार के दिन होने के कारण और भी अधिक महत्वपूर्ण बतायी जा रही है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पूर्णिमा और गुरूवार का एक ही दिन होना बेहद शुभ होता है और यदि इसदिन कुछ खास ज्योतिष उपाय किए जाएं तो ये फलित सिद्ध होते हैं। आइए जानते हैं पूर्णिमा तिथि और गुरूवार के संयोग पर कैसे उपाय किए जा सकते हैं। 

- पूर्णिमा और गुरूवार के संयोग पर दिन में किसी भी समय शिव मंदिर जाएं और तांबे के लोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

- यदि कुंडली में चन्द्र या शुक्र संबंधी कोई ज्योतिषी दोष चल रहा हो तो चन्दे एके लोटे से शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें

- स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ को दूर करने के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाएं

- दुःख तकलीफों से छुटकारा पाना हो तो शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें

- कुंडली के किसी भी दोष को खण्डित करने के लिए पूर्णिमा तिथि पर बिल्वपत्र पर चन्दन के इस्तेमाल से ॐ लिखें और शिवलिंग पर अर्पित कर दें

क्यों है अमरनाथ मंदिर की इतनी मान्यता, जानें 10 बड़ी बातें

- दिन में किसी भी समय शिव मंदिर जाएं और 'ॐ महादेवाय नमः' का 108 बार जाप करें

- शाम के समय शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाकर आएं। ऐसा करने से मन मुताबिक मुराद पूरी होती है

- जीवन से उदासी, निराशा दूर करने के लिए शिवलिंग पर चावल, भाग, धतूरा चढ़ाएं

- कुंडली में कालसर्प दोष हो तो पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के नाग की पूजा करें

- पूर्णिमा और गुरूवार के शुभ संयोग पर शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, मिश्री) अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान शिव मन की हर इच्छा को पूर्ण करते हैं

Web Title: Perform astrological remedies on Jyestha month purnima and thursday auspicious time

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे