जानिए इस साल के पहले सूर्य ग्रहण का समय, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

By गुलनीत कौर | Published: February 15, 2018 09:12 AM2018-02-15T09:12:21+5:302018-02-15T09:59:39+5:30

साल के पहले सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा। बताए जा रहे उपायों को कर बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है।

partial solar eclipse 2018: when and where to watch Know the date time and all details of surya grahan | जानिए इस साल के पहले सूर्य ग्रहण का समय, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

जानिए इस साल के पहले सूर्य ग्रहण का समय, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण 15 फरवरी को पड़ रहा है। यह एक खण्डग्रास सूर्य ग्रहण होगा जिसे दक्षिणी गोलार्द्ध के हिस्सों में देखा जा सकेगा। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी 15 फरवरी 2018 दिन गुरुवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी भाग फाकलैंड, पेसिफिक, अटलांटिक, अंटार्कटिका में दृश्य होगा। बता दें कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।

त्रिपाठी जी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह ग्रहण काल जब आरम्भ होगा उस समय भारत में मध्य रात्रि का समय होगा। भारत में ग्रहण देखा नहीं सकेगा क्योंकि उस समय यहाँ रात होगी। हालाँकि भारतीय समय के अनुसार ये सूर्य ग्रहण 16 फ़रवरी की रात को 12.24 बजे शुरू होगा। सूर्य ग्रहण रात 2.21 बजे अपने पूर्णावस्था में होगा। सुबह के 4.17 बजे तक इसे देखा जा सकेगा। उसके बाद ये छंटना शुरू कर देगा।  

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि यद्यपि यह खण्डग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, धार्मिक रूप से इसका महत्व नहीं है, लेकिन इसका ग्रहीय प्रभाव सामान्य रूप से अवश्य पड़ेगा। इसलिए सभी को ग्रहण के दौरान सावधान रहना चाहिए। ऐसे कार्य करने से बचें जिससे ग्रहों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

हिन्दू धर्म में सूर्य और चन्द्र दोनों ग्रहण को विशेष महत्व दिया जाता है। इस दौरान कुछ कार्य वर्जित माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अन्जुसार ग्रहण के सूतक काल में ह्यादी वर्जित कार्य किए जाएं तो आने वाले 108 दिनों तक ग्रहण का बुरा प्रभाव व्यक्ति पर बना रहता है। 

ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के मुताबिक साल के पहले सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा। कुछ वर्जित कार्यों को करने से बचें लेकिन साथ ही ग्रहण का बुरा प्रभाव आप पर ना हो इसके लिए शास्त्रों में दर्ज कुछ विशेष उपाय अवश्य कर लें:  

(1) बहते जल में सूखा नारियल प्रवाहित करें

(2) आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं या बहते जल में प्रवाहित कर दें

(3) अपनी थाली से रोटी निकालकर गाय और कुत्तों को खिलाएं

Web Title: partial solar eclipse 2018: when and where to watch Know the date time and all details of surya grahan

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे