नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है। मां दुर्गा के कई भक्त इस पर्व को धूम-धाम से मनाने के लिए तैयारियां भी कर रहे हैं, लेकिन एक बात ध्यान देने वाली ये है कि नवरात्रि पर नौ दिनों का व्रत रखते समय कुछ नियमों का पालन भी करना होता है, जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो मां दुर्गा की आराधना में विघ्न उत्पन्न होता है, इससे मां दुर्गा नाराज होती हैं। अगर मां दुर्गा को प्रसन्न करना है तो इस आर्टिकल में बताई गईं बातों को जरूर ध्यान में रखें...
1. नवरात्रि में अगर आप घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर कहीं न जाएं। अगर घर से बाहर जाना जरूरी है तो किसी रिश्तेदार या खास परिचित को घर में रहने दें।
2. चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें। इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं। 3. जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखना होता है कि नौ दिनों तक नाखून, दाढ़ी-मूंछ और सिर के बाल नहीं कटवाने हैं। ये सारे काम नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले ही निपटा लें या फिर नवरात्रि खत्म होने के बाद करें।
4. व्रत रखने वाले लोगों को चमड़े से बनी चीजें जैसे बेल्ट, चप्पल, जूते या बैग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
5. व्रत रखने वाले लोगों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए। साथ ही खाने में प्याज, लहसुन और मांस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
6. नौ दिन का व्रत रखने वाले लोगों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
7. नौ दिनों तक व्रत में खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
8. विष्णु पुराण में इस बात का ज़िक्र है कि नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए।
9. पुरुष और महिला दोनों ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नवरात्रि में व्रत के दौरान शारीरिक संबंध ना बनाएं।
10. व्रत के दौरान भूख मिटाने के लिए कई लोग तंबाकू का सेवन करने लगते हैं जो कि गलत है। ऐसा करने से मां दुर्गा का व्रत सफल नहीं होता है।