नवरात्रि में देवी की भक्ति में खो जाने के लिए सुनें ये 3 भजन, यूट्यूब पर बन रहे लाखों लोगों की पसंद

By गुलनीत कौर | Updated: April 9, 2019 10:08 IST2019-04-09T10:08:53+5:302019-04-09T10:08:53+5:30

धर्म शास्त्रों के अनुसार वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व आता है, किन्तु इनमें से दो नवरात्रि - चैत्र और आषाढ़ ही लोगों के बीच लोकप्रिय है। पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रों का समय बहुत ही भाग्यशाली बताया गया है। इसका एक कारण यह भी है कि प्रकृति में इस समय हर और नये जीवन का, एक नई उम्मीद का बीज अंकुरित होने लगता है। जनमानस में भी एक नई उर्जा का संचार हो रहा होता है।

Navratri Bhajan Songs: Mata Ke bhajan on youtube this Chaitra Navratri, Sonu Nigam, Anuradha Paudwal, T-Series | नवरात्रि में देवी की भक्ति में खो जाने के लिए सुनें ये 3 भजन, यूट्यूब पर बन रहे लाखों लोगों की पसंद

नवरात्रि में देवी की भक्ति में खो जाने के लिए सुनें ये 3 भजन, यूट्यूब पर बन रहे लाखों लोगों की पसंद

Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म का पवित्र पर्व चैत्र नवरात्रि चल रहा है. इस वर्ष यह पर्व 6 अप्रैल 2019, दिन शनिवार से प्रारंभ हुआ है और आने वाली 14 अप्रैल 2019, दिन रविवार तक चलेगा. रविवार को प्रातः 6 बजे के पश्चात दशमी तिथि का प्रारंभ होगा. नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और व्रत किया जाता है. देवी का हर रूप भक्त को एक विशेष फल प्रदान करता है. 

ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार 5 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार दोपहर 01:36 बजे से ही नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ हुआ है. किन्तु 6 अप्रैल को सूर्य उदय होने से इसीदिन से नवरात्रि का शुभ शुभारम्भ माना गया है. इस वर्ष शनिवार को नवरात्रि के शुरू होने से देवी का वाहन 'घोड़ा' बताया गया है. जबकि देवी की वापसी 'हाथी' की सवारी करते हुए होगी.

वर्षों बाद इस साल नवरात्रि पर्व को काफी शुभ बताया जा रहा है. ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली की राय में इस साल नवरात्रि के दौरान किया गया एक खास उपाय जीवन की कठिनाईयों को कम कर सकता है. आपको केवल नवरात्रि के दौरान रोजाना शिवलिंग पर जल में काले तिल डालकर अर्पित करना है. ऐसा करने से शिव और देवी दोनों की कृपा हासिल होगी. 

नवरात्रि के विशेष मौके पर व्रत, पूजा एवं मंत्र जाप के साथ कुइछ प्रसिद्ध भजन भी लोग सुनते हैं. इस समय यूट्यूब पर कई सारे नवरात्रि भजन वायरल हो रहे हैं. उनमें से कुछ खास हम यहां पेश कर रहे हैं. इन्हें सुनें और देवी की भक्ति में खो जाएं. 

मां दुर्गा को समर्पित यह भज यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में काफी ऊपर चल रहा है. फिलहाल 11 लाख से भी अधिक लोग इस भजन को सुन चुके हैं और समय के साथ तेजी से इस वीडियो के व्यूज बढ़ते चले जा रहे हैं. आप भी सुनें यह ट्रेंडिंग भजन. 

इन दो भजनों के अलावा प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का एक नवरात्रि भजन भी ट्रेंड में चल रहा है. 2 दिन पहले ही यह भजन यूट्यूब पर आया और अभी तक 15 लाख लोग इसे सुन चुके हैं. यह भजन प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने गाया है. 

English summary :
Navratri Bhajan Songs: This Chaitra Navratri listen to these trending Mata Ke bhajan on youtube.


Web Title: Navratri Bhajan Songs: Mata Ke bhajan on youtube this Chaitra Navratri, Sonu Nigam, Anuradha Paudwal, T-Series

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे