मोक्षदा एकादशी को हिन्दू धर्म में काफी महत्वपूर्ण बताया जाता है। मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से जातक और उसके पूर्वजों तक के पाप कट जाते हैं। इस साल मोक्षदा एकादशी का ये पर्व देशभर में आठ दिसंबर को मनाई गई। आज यानी 9 दिसंबर को, व्रत रखने वाले जातक इसका पारण करेंगे।
भगवान विष्णु को समर्पित इस दिन पर लोग श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूरी विधि-विधान से पूजा करते हैं। वहीं मार्गशीर्ष महीने में आने वाली इस मोक्षदा एकादशी में उपवास रखना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण विधि-पूर्वक इसका पारण करना भी होता है। इस एकादशी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भी की जाती है।
मोक्षदा एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त
एकादशी प्रारंभ- 7 दिसम्बर 2019 सुबह 6 बजकर 34 मिनट सेएकादशी समाप्त- 8 दिसम्बर 2019 सुबह 8 बजकर 29 मिनट तक
कैसे करें व्रत का पारण
1. एकादशी के दूसरे दिन व्रत रखने वाले जातक को तड़के नहा कर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए।2. रसोईघर में सफाई करके प्रसाद तैयार करें।3. इसके बाद पूजा घर में सफाई करके भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें। 4. बनाए हुए प्रसाद को भगवान को अर्पित करें।